Sports

राष्ट्रपति मुर्मू से मिले पेरिस ओलिंपिक के मेडल विनर:6 मेडल जीतकर 71वें स्थान पर रहा भारत, नीरज ने सिल्वर दिलाया

Share News

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार को पेरिस ओलिंपिक में भारत को पदक दिलाने वाले खिलाड़ियों से मुलाकात की। सभी खिलाड़ियों को राष्ट्रपति से मिलने के लिए राष्ट्रपति भवन में बुलाया गया था। इस दौरान राष्ट्रपति मुर्मू ने एक-एक करके सभी खिलाड़ियों से मिलकर उनका अनुभव जाना। देखिए फोटोज… 71वें नंबर पर रहा भारत, एक सिल्वर सहित 6 मेडल जीते
पेरिस ओलिंपिक में भारत 71वें नंबर पर रहा। यहां भारतीय खिलाड़ियों ने एक सिल्वर सहित कुल 6 मेडल जीते हैं। 11 अगस्त को समाप्त हुए गेम्स में नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो में सिल्वर दिलाया। साथ ही, रेसलर अमन सहरावत ने 57 kg में, शूटर मनु भाकर ने 10 मीटर पिस्टल, मनु-सरबजोत की जोड़ी ने 10 मीटर पिस्टल मिक्स्ड इवेंट और स्वप्निल कुसाले ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *