Sunday, April 20, 2025
Latest:
Sports

रावलपिंडी टेस्ट के चौथे दिन मुश्फिकुर रहीम का शतक:लंच तक बांग्लादेश ने 6 विकेट पर 389 रन बनाए; लिट्टन 56 रन बनाकर आउट

Share News

बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच रावलपिंडी में टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। मुकाबले के चौथे दिन लंच होने तक मेजबान पाकिस्तान 59 रन से आगे हैं। हालांकि, बांग्लादेश ने 6 विकेट खोकर 389 रन बना लिए हैं। टीम से फिफ्टी लगा चुके लिट्टन दास को 56 रन पर नसीम शाह ने आउट किया। मुश्फिकुर रहीम की सेंचुरी
बांग्लादेश की ओर से शानदार बल्लेबाजी करते हुए मुश्फिकुर रहीम ने लंच होने के पहले सेंचुरी लगाई। वे अभी 101 रन पर नाबाद हैं। अभी उनके साथ मेंहदी हसन मिराज 17 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है। पाकिस्तान से खुर्रम शहजाद और नसीम शाह ने 2-2 विकेट लिए। मोहम्मद अली और सैम अय्युब को एक-एक विकेट मिला। पाकिस्तान ने दूसरे दिन 448/6 के स्कोर पर अपनी पहली पारी डिक्लेयर की थी। शादमान-मोमिनुल ने की फिफ्टी पार्टनरशिप
ओपनर शादमान इस्लाम ने फिर मोमिनुल हक के साथ पारी संभाली। दोनों ने टीम को 100 रन के पार पहुंचा दिया। मोमिनुल 50 रन बनाकर आउट हुए और उनकी शादमान के साथ 94 रन की पार्टनरशिप टूटी। उन्हें खुर्रम शहजाद ने पवेलियन भेजा, जिन्होंने शांतो को भी बोल्ड ही किया था। शादमान इस्लाम 93 रन बनाकर आउट हुए। शाकिब सस्ते में आउट, लिट्टन-मुश्फिकुर ने संभाला
पार्ट टाइम स्पिनर सैम अय्युब ने दिग्गज शाकिब अल हसन को कैच आउट करा दिया। शाकिब 15 ही रन बना सके। टीम ने 218 रन के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए थे। यहां से मुश्किफुर रहीम और लिट्टन दास ने टीम को संभाला। बांग्लादेश के दोनों विकेटकीपर बैटर्स ने स्कोर 300 रन के पार पहुंचा दिया। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने कोई और विकेट नहीं गंवाया। रहीम 55 और लिट्टन 52 रन बनाकर नॉटआउट रहे। मेहमान टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट पर 316 रन बना लिए। 2 दिन का खेल बाकी है, हालांकि पाकिस्तान अब भी 132 रन से आगे है। दूसरे दिन रिजवान और शकील ने लगाए शतक
पाकिस्तान की ओर से पहली पारी में मोहम्मद रिजवान ने 171 और सऊद शकील ने 141 रन की पारी खेली। दोनों की पारियों के दम पर ही टीम ने 448 रन बनाकर पहली पारी डिक्लेयर की। इससे पहले टीम ने शुरुआती 3 विकेट महज 16 रन के स्कोर पर गंवा दिए थे। पढ़ें पूरी खबर… पहले दिन बारिश ने रोका खेला रावलपिंडी में मैच से एक दिन पहले तेज बारिश हुई थी, जिस कारण टेस्ट के पहले दिन आउटफील्ड गीली रही। जिसके चलते टॉस होने में 3:30 घंटे और मैच शुरू होने में 4 घंटे लग गए। पाकिस्तान ने शुरुआती विकेट जल्दी गंवाए, लेकिन खेल खत्म होने तक 4 विकेट खोकर 158 रन बना लिए। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *