राणा नायडू के पहले सीजन में अदिति हुई थीं रिजेक्ट:दूसरे में बनीं स्टंट वुमन तसनिम, शादी की खबरों पर बोलीं- मैंने कभी नहीं कहा
एक्ट्रेस अदिति शेट्टी इन दिनों वेब सीरीज राणा नायडू के सीजन 2 में नजर आ रही हैं। इसमें उन्होंने तसनीम का किरदार निभाया है, जो एक शक्तिशाली महिला का रोल है। आदिति ने दैनिक भास्कर से बातचीत के दौरान बताया कि इस किरदार को निभाने के लिए उन्होंने क्या-क्या तैयारी की। साथ ही उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में भी बात की। वेब सीरीज राणा नायडू में काम करने का अनुभव कैसा रहा? राणा नायडू वेब सीरीज में काम करने का अनुभव मेरे लिए बेहद खास और यादगार रहा। यह मेरे लिए किसी आशीर्वाद से कम नहीं था। पूरी टीम बहुत ही अच्छी और प्रोफेशनल है। अगर कलाकारों की बात करूं तो राणा दग्गुबाती, सुशांत सिंह, अर्जुन रामपाल और अभिषेक बनर्जी जैसे शानदार अभिनेताओं के साथ काम करना मेरे लिए एक बहुत बड़ी बात थी। मैंने इन सभी से बहुत कुछ सीखा। सिर्फ कलाकार ही नहीं, डायरेक्टर्स और बाकी क्रू के साथ काम करना भी बेहद अच्छा रहा। कुल मिलाकर मेरा अनुभव बहुत ही अच्छा था। अपने किरदार के बारे में क्या कहना चाहेंगी? इस सीरीज में मैं तसनीम का किरदार निभा रही हूं, जो एक स्टंट वुमन है। यह किरदार एक बहुत ही मजबूत और आत्मनिर्भर महिला का है। तसनीम राणा के वर्ल्ड में उन चुनिंदा महिलाओं में से एक है जो किसी के सामने भी डटकर खड़ी हो सकती है और जो अपने हक के लिए लड़ सकती है। मुझे यह किरदार इसीलिए भी खास लगा क्योंकि यह न केवल फिजिकली स्ट्रॉन्ग है, बल्कि इमोशनली भी बहुत ग्राउंडेड है। एक और खूबसूरत पहलू यह है कि मेरे और अभिषेक बनर्जी के किरदार के बीच एक बेहद प्यारी लव स्टोरी भी दिखाई गई है। जहां पूरी सीरीज में एक्शन और इंटेंस ड्रामा है, वहीं यह लव स्टोरी दर्शकों को एक इमोशनल कनेक्शन भी देती है, जो आज के समय में बहुत कम देखने को मिलती हैं। तसनीम का किरदार आपकी रियल लाइफ पर्सनैलिटी से कितना मेल खाता है या फिर कितना अलग है? आदिति और तसनीम एक-दूसरे से काफी अलग हैं। मैं असल जिंदगी में बहुत तेज-तेज और जल्दबाजी में बोलने वाली हूं, जबकि तसनीम बहुत ठहरकर, सोच-समझकर बात करती है। जब तसनीम कुछ कहती है, तो लोग उसे ध्यान से सुनते हैं। तसनीम बहुत मुंहफट और स्ट्रेट फॉरवर्ड है। उसे पता है कि अपना काम दूसरों से कैसे निकलवाना है और वह किसी के सामने झुकती नहीं। जबकि मैं असल जिंदगी में थोड़ी अलग हूं। राणा दग्गुबाती के साथ एक्शन सीन करते समय आपको कितनी नर्वसनेस हुई? क्या उन्होंने कोई ऐसा शब्द कहा जिससे आपको मोटिवेशन मिला हो? जब मुझे पता चला कि मेरा राणा दग्गुबाती सर के साथ वन-ऑन-वन एक्शन सीन है, तो मैं बहुत खुश थी, लेकिन उतनी ही नर्वस भी। मन में कई सवाल थे। कैसे करूंगी, क्या ठीक से कर पाऊंगी। लेकिन जैसे ही मैं सेट पर पहुंची, सब कुछ अपने आप ही आसान हो गया। राणा सर ने माहौल इतना नॉर्मल बना दिया था कि नर्वसनेस धीरे-धीरे खत्म हो गई। वो सेट पर बहुत शांत और सहयोगी थे। उन्होंने कभी मुझे ऐसा महसूस नहीं होने दिया कि मैं नई हूं या कुछ गलत कर रही हूं। आपने इसके पहले सीजन के लिए भी ऑडिशन दिया था, लेकिन रिजेक्शन मिला। उस समय कैसा महसूस हुआ था और अब जब आप दूसरे सीजन का हिस्सा हैं, तो कैसा लग रहा है? देखिए, रिजेक्शन किसी को भी अच्छा नहीं लगता मुझे भी नहीं लगा था। हां, थोड़ी निराशा जरूर हुई थी, क्योंकि मैं पहले सीजन का हिस्सा बनना चाहती थी। लेकिन मैं ये भी समझती हूं कि हर ऑडिशन में सिलेक्शन नहीं होता। ये प्रोसेस का हिस्सा है और इससे सीख मिलती है। जब मुझे पता चला कि इसका दूसरा सीजन आ रहा है, तो मैं बिना किसी झिझक के फिर से ऑडिशन देने पहुंच गई। इस बार मेरा सिलेक्शन हुआ और मुझे एक बेहतरीन किरदार निभाने का मौका मिला। मॉडलिंग से लेकर अब तक का जो करियर रहा है, क्या आप उससे संतुष्ट हैं? हां, मैं कह सकती हूं कि मैं अपने करियर से संतुष्ट हूं। यह जरूर नहीं कहूंगी कि मैं अभी करियर के शिखर पर हूं, लेकिन धीरे-धीरे मैं आगे बढ़ रही हूं और अच्छी प्रगति कर रही हूं। मैंने कई ब्यूटी पेजेंट्स जीते हैं, कई रैंप वॉक किए हैं, टीवी शोज में काम किया है और अब ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर भी कर रही हूं। इस सफर में मुझे बहुत कुछ सीखने और करने का मौका मिला है और मैं अपने अब तक के करियर से खुश हूं। खबरें आई थीं कि आप जल्द ही शादी करने वाली हैं। क्या इसमें कोई सच्चाई है? इन खबरों पर मैं क्या ही कहूं। ये सब अफवाहें हैं, लोगों के बनाए हुए कयास हैं। मैंने कभी कहीं नहीं कहा कि मेरी शादी होने वाली है। ये बातें मेरी तरफ से कभी नहीं आईं। हां, जब भी शादी करूंगी, तो खुद सबको जरूर बताऊंगी।