राज कपूर की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी:पीएम मोदी से मिलने पहुंची कपूर फैमिली; रणबीर-आलिया और सैफ-करीना नई दिल्ली पहुंचे
14 दिसंबर को राज कपूर की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी है, जिसे कपूर फैमिली बड़े धूमधाम से मनाने जा रही है। इसी अवसर पर आज कपूर फैमिली के मेंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने दिल्ली पहुंचे। मुंबई के कलीना प्राइवेट एयरपोर्ट से सभी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राज कपूर की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी पर 13 दिसंबर से 15 दिसंबर तक एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान 40 शहरों और 135 सिनेमाघरों में राज कपूर की फिल्में दिखाई जाएंगी। राज कपूर ने अपनी बेहतरीन फिल्मों जैसे मेरा नाम जोकर, हिना, सपनों का सौदागर और संगम से दर्शकों का दिल जीता था। वह भारतीय सिनेमा के पहले शोमैन भी माने जाते हैं।