Wednesday, July 9, 2025
Latest:
Sports

राजीव शुक्ला BCCI के कार्यवाहक अध्यक्ष बन सकते हैं:रोजर बिन्नी अगले महीने 70 साल के हो जाएंगे, 2022 में पदभार संभाला था

Share News

BCCI वाइस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला बोर्ड के कार्यवाहक अध्यक्ष बन सकते हैं। दरअसल, मौजूदा प्रेसिडेंट रोजर बिन्नी अगले महीने 70 साल के होने जा रहे है। BCCI के नियम के अनुसार, किसी भी पदाधिकारी को 70 साल की उम्र के बाद अपना पद छोड़ना होगा। ऐसे में बिन्नी पद पर बने रहने के लिए अयोग्य हो जाएंगे। BCCI सूत्रों ने सोमवार को PTI को यह जानकारी दी। बिन्नी ने 2022 में सौरव गांगुली की जगह बोर्ड के अध्यक्ष का पद संभाला था। वे 19 जुलाई को 70 साल के हो जाएंगे। 65 साल के शुक्ला फिलहाल में BCCI के वाइस प्रेसिडेंट हैं। सितंबर में होने वाले एनुअल जनरल मीटिंग के दौरान नए चुनाव होने तक वह बोर्ड के अध्यक्ष रहेंगे। 1983 वर्ल्ड कप में रहे सबसे सफल बॉलर
रोजर बिन्नी 1983 में भारतीय क्रिकेट टीम के हिस्सा थे। उन्होंने टीम में अहम् भूमिका निभाई। बिन्नी वर्ल्ड कप में हाईएस्ट विकेट टेकर यानी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले प्लेयर बने। बिन्नी ने टूर्नामेंट में 18 विकेट लिए। साल 1979 से लेकर 1987 तक बिन्नी ने भारत की ओर से 27 टेस्ट और 72 वनडे मैच खेले। टेस्ट करियर में 47 विकेट झटके, जबकि वनडे करियर में 77 विकेट लिए हैं। 2000 में भारत को अंडर-19 कप दिलाया
रोजर बिन्नी ने भारतीय क्रिकेट में कई पद संभाले है। साल 2000 में बिन्नी ने भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम को कोच के रूप में वर्ल्ड कप जिताया। इसके बाद 2007 में बिन्नी पश्चिम बंगाल की टीम के हेड कोच बने। कर्नाटक क्रिकेट एसोसिएशन की मैनेजमेंट टीम का हिस्सा होने के बाद 2012 में रोजर बिन्नी भारतीय क्रिकेट टीम के सिलेक्टर बने। 2015 वर्ल्ड कप में रोजर बिन्नी सिलेक्टर्स पैनल का हिस्सा थे। पिता की राह पर चला बेटा
रोजर बिन्नी की ग्लोरी देखने के बाद उनके बेटे स्टुअर्ट बिन्नी भी उनके नक्शे कदमों पर चले। स्टुअर्ट बिन्नी ने अपने पिता की तरह ऑल राउंडर के रूप में ही अपना क्रिकेट करियर बनाया। स्टुअर्ट बिन्नी IPL में मुंबई, बैंगलोर और राजस्थान की टीम से खेले। साथ ही स्टुअर्ट ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 6 टेस्ट,14 वन-डे और 3 T-20 मैच खेले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *