राजीव गांधी स्टेडियम में आज SRH Vs MI:रोहित-सूर्या पर होंगी नजरें; प्लेऑफ में बने रहने के लिए हैदराबाद की जीत जरूरी
IPL-2025 का 41वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच खेला जाएगा। मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। दोनों टीमें सीजन में दूसरी बार आमने-सामने होंगी। इस सीजन MI ने 8 मैच खेले हैं, जिसमें अब तक 4 मैच जीते हैं और इतने में ही हार झेली है। वहीं SRH ने 7 मुकाबले खेले हैं जिसमें सिर्फ 2 मुकाबले जीते हैं और 5 में हार का सामना किया है। मुंबई पॉइंट्स टेबल में छठे और हैदराबाद 9वें स्थान पर है। प्लेऑफ के लिहाज से हैदराबाद के लिए यह महत्वपूर्ण मैच है। मैच डिटेल्स
मैच: SRH Vs MI, 41वां मैच
स्टेडियम: राजीव गांधी स्टेडियम, हैदराबाद
समय: टॉस- 7:00 बजे, मैच स्टार्ट: 7:30 बजे मुंबई का पलड़ा भारी IPL में मुंबई और हैदराबाद 24 मैचों में आमने-सामने हुई हैं, जिसमें से 14 मुकाबले MI ने अपने नाम किए हैं। वहीं, SRH ने 10 मैच जीते हैं। हेड टु हेड में मुंबई, हैदराबाद से आगे है। इस सीजन दोनों टीमों की पहली भिड़ंत 17 अप्रैल को हुई थी। इसमें MI ने SRH को 4 विकेट से हराया था। उस मैच में कप्तान पैट कमिंस ने 3 विकेट लेते हुए अच्छी गेंदबाजी की थी, लेकिन जीत नहीं दिला सके थे। हेड हैदराबाद के टॉप बैटर सनराइजर्स हैदराबाद के लिए दोनों ओपनर्स ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा ने शानदार खेल दिखाया है। हेड टीम के अब तक टॉप स्कोरर है, उन्होंने 7 मैच 262 रन बनाए है। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 168 का रहा। हेड ने MI के खिलाफ 5 पारियों में 37.40 की औसत और 153.27 की स्ट्राइक रेट से 187 रन बनाए हैं। अभिषेक शर्मा ने 7 मैच में 242 रन बनाए हैं। टीम के लिए बैटर ईशान किशन की फॉर्म चिंता का विषय बनी हुई है। पहले मैच में उनकी शतकीय पारी की छोड़ दे, तो किशन ने पिछली 6 पारियों में कुल 32 रन बनाए हैं। बॉलर्स में हर्षल पटेल हैदराबाद के लिए टॉप विकेट टेकर है। डेथ ओवर स्पेशलिस्ट हर्षल ने 6 मैच खेले हैं और 9 विकेट निकाले है। टीम में कप्तान पैट कमिंस, मोहम्मद शमी, जीशान अंसारी जैसे शानदार बॉलर्स भी है। सूर्या-रोहित शानदार फॉर्म में मुंबई इंडियंस के लिए सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा शानदार फॉर्म में है। सूर्या ने इस सीजन मुंबई के लिए सबसे ज्यादा 333 रन बनाए है। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 162.43 का रहा। वहीं ओपनर रोहित शर्मा ने पिछले मैच में चेन्नई के खिलाफ नाबाद 76 रन बनाकर मैच जिताया था। टीम ने इस मैच को एकतरफा अंदाज में 9 विकेट से जीता था। कप्तान हार्दिक पंड्या मुंबई में जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट और दीपक चाहर जैसे बॉलर्स होने के बावजूद टीम के टॉप विकेट टेकर बने हुए हैं। पंड्या ने अब तक 7 मैच 11 विकेट लिए हैं। स्पिनर्स के तौर पर MI के पास मिचेल सैंटनर और विग्नेश पुथुर है। पिच रिपोर्ट हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए फायदेमंद रही है। तेज गेंदबाजों को यहां बाउंस भी मिला है। स्टेडियम में अब तक IPL के कुल 82 मैच खेले गए, जिसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 35 मैच अपने नाम किए, जबकि रन का पीछा करने वाली टीम ने 46 मैच जीते। वहीं एक मैच बेनतीजा रहा। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले फील्डिंग कर सकती है। वेदर कंडीशन 23 अप्रैल को हैदराबाद का मौसम साफ रहेगा और मैच में बारिश की कोई संभावना नहीं है। हवा की गति लगभग 9-16 KM प्रति घंटा रह सकती है। इसके अलावा यहां का तापमान लगभग 25-37 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-12 सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, ईशान मलिंगा और जीशान अंसारी। मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग 11: हार्दिक पंड्या (कप्तान), रायन रिकेलटन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, मिचेल सैंटनर, विल जैक्स, ट्रेंट बोल्ट, नमन धीर, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह और अश्विनी कुमार।