Friday, April 18, 2025
Latest:
Sports

राजस्थान रॉयल्स ने रियान पराग को बनाया कैप्टन:IPL के तीन मैच में संभालेंगे टीम की कमान, संजू बतौर बैटर टीम में होंगे शामिल

Share News

इंडियन प्रीमियर लीग के मुकाबले शुरू होने से पहले ही राजस्थान रॉयल्स टीम ने बड़ा बदलाव किया है। अब तक टीम की कमान संभालने वाले संजू सैमसन की जगह ऑलराउंडर रियान पराग अब कमान संभालेंगे। हालांकि संजू सैमसन भी बतौर बैट्समैन टीम का हिस्सा रहेंगे। संजू सैमसन ने ही टीम मीटिंग के दौरान रियान पराग का नाम अनाउंस किया। पराग ने बुधवार (19 मार्च) को प्रैक्टिस मैच में 64 बॉल पर नाबाद 144 रन की तूफानी पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने 10 छक्के और 16 चौके लगाए थे। सनराइजर्स हैदराबाद के साथ है पहला मैच राजस्थान रॉयल्स प्रबंधन ने बताया- इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 2025 में टीम मैनेजमेंट ने शुरुआती मैच के दौरान टीम की कमान रियान पराग को देने का फैसला किया है। ऐसे में रियान 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शुरुआती मुकाबले में पहली बार राजस्थान की कमान संभालेंगे। इसके बाद 26 मार्च को लास्ट ईयर विनर कोलकाता नाइट राइडर्स और 30 मार्च को पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में राजस्थान टीम पराग की कैप्टेंसी में खेलेगी। मैनेजमेंट के अनुसार संजू सैमसन रॉयल्स के अहम सदस्य हैं। उन्हें अपनी इंजरी की वजह से फिलहाल विकेट कीपिंग और फील्डिंग की अनुमति नहीं मिल पाई है। ऐसे में लीग के शुरुआती मैच में वह सिर्फ बतौर बैट्समैन ही टीम का हिस्सा रहेंगे। ऐसे में पूरी तरह फिट होने के बाद उन्हें फिर से टीम की कमान मिलेगी। अब देखें- जयपुर में कब-कब खेलेगी राजस्थान रॉयल्स की टीम …. राजस्थान रॉयल्स से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए… राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की तबीयत बिगड़ी:EHCC हॉस्पिटल में कराया चेकअप; टीम के साथ प्रैक्टिस में नहीं हुए शामिल जस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की तबीयत अचानक बिगड़ गई। उन्हें जयपुर के जवाहर सर्किल स्थित ईएचसीसी हॉस्पिटल ले जाया गया। हॉस्पिटल सूत्रों के मुताबिक, उन्हें हाथ-पैर में दर्द और शरीर में कमजोरी महसूस हो रही थी। पूरी खबर पढ़िए…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *