राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की तबीयत बिगड़ी:EHCC हॉस्पिटल में कराया चेकअप; टीम के साथ प्रैक्टिस में नहीं हुए शामिल
राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की तबीयत अचानक बिगड़ गई। उन्हें जयपुर के जवाहर सर्किल स्थित ईएचसीसी हॉस्पिटल ले जाया गया। हॉस्पिटल सूत्रों के मुताबिक, उन्हें हाथ-पैर में दर्द और शरीर में कमजोरी महसूस हो रही थी, जिसके बाद उनका रूटीन ब्लड टेस्ट किया गया। टेस्ट रिपोर्ट में वायरल इन्फेक्शन की पुष्टि हुई है। सूत्रों ने बताया- सीनियर जनरल फिजिशियन ने उन्हें दवाइयां दी हैं। हॉस्पिटल में रुकने की जरूरत नहीं बताई। डॉक्टरों ने उन्हें होटल में ही आराम करने की सलाह दी है। टीम जयपुर में कर रही प्रैक्टिस
राजस्थान रॉयल्स की टीम इस समय आईपीएल की तैयारियों के लिए जयपुर में है। खिलाड़ी होटल मैरियट में ठहरे हुए हैं। रोजाना एसएमएस स्टेडियम में प्रैक्टिस कर रहे हैं। कोच राहुल द्रविड़ के अंडर टीम की ट्रेनिंग हो रही है। आर्चर की तबीयत बिगड़ने के कारण वे प्रैक्टिस में शामिल नहीं हो सके।