राजस्थान में कल से आवेदन में करेक्शन-फॉर्म विड्रॉ करने आदेश:जुलाई में होंगे विभिन्न एग्जाम, RPSC ने दिया मौका, 7 मई लास्ट डेट
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) जुलाई 2025 में विभिन्न पदों के लिए भर्ती परीक्षाओं का आयोजन करेगा। आयोग ने अभ्यर्थियों को 1 से 7 मई 2025 तक आवेदन में ऑनलाइन संशोधन का मौका दिया है। हालांकि नाम, पिता का नाम, फोटो, जन्म तिथि और जेंडर में कोई बदलाव नहीं किया जा सकेगा। आयोग सचिव रामनिवास मेहता के अनुसार परीक्षाओं का कार्यक्रम इस प्रकार है: वांछित योग्यता न होने पर भी आवेदन करने वाले अभ्यर्थी कर सकेंगे आवेदन विड्रॉ
इन भर्तियों हेतु विज्ञापन अनुसार निर्धारित शैक्षणिक योग्यता अथवा अनुभव धारित नहीं होने के उपरांत भी ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 217 के अंतर्गत एवं आयोग की आगामी भर्ती प्रक्रिया से वंचित करने की कार्यवाही की जा सकती है। अतः ऐसे अभ्यर्थी भी उक्त अवधि के दौरान अपना ऑनलाइन आवेदन प्रत्याहरित कर सकते हैं। इसके लिए एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन कर माय रिक्रूटमेंट सेक्शन के अन्तर्गत संबंधित परीक्षा के समक्ष उपलब्ध विड्रॉ बटन पर क्लिक कर ऑनलाइन आवेदन वापस लिया जा सकता है। ————– अजमेर से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… अजमेर की पेपर फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का नुकसान:शॉर्ट सर्किट से हुआ हादसा, करीब छह घंटे मशक्कत, पुलिस व प्रशासन पहुंचा अजमेर के पालरा इंडस्ट्रीयल एरिया में मंगलवार रात पेपर फैक्ट्री में आग लग गई। लगातार चल रही हवाओं के कारण विकराल रूप ले लिया। सूचना के बाद दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। छह घंटे की मशक्कत के बाद करीब पांच बजे आग पर काबू पाया। पूरी खबर पढ़ें