राजस्थान के सिंघम की दिलचस्प है फिटनेस की दीवानगी, युवाओं के लिए हैं रोल मॉडल
Rajasthan Singham IPS: राजस्थान में पुलिस की फिटनेस को लेकर अक्सर सवाल उठाते रहते हैं. लेकिन IPS नारायण टोगस की फिटनेस 53 साल की उम्र में भी 18 साल के नौजवान युवा जैसी है. इनकी फिटनेस ऐसी है कि राजस्थान के जिस भी जिले में पुलिस कप्तान बनकर जाते हैं वहां के लोग इसकी फिटनेस के दीवाने हों जाते है.