Latest राजनीति: सियासी पिच पर हिट विकेट से बचना चाहती है ‘आप’, अनमोल गगन को मनाकर पार्टी ने विरोधियों से छीना मुद्दा July 22, 2025 shishchk Share Newsसाल 2027 में प्रस्तावित पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी सूबे में नेताओं और कार्यकर्ताओं की एकजुटता को पुख्ता ढंग से कायम रखना चाहती है।