Wednesday, April 30, 2025
Latest:
Sports

रसेल ने स्टार्क को 106 मीटर लंबा सिक्स लगाया:चमीरा ने छलांग लगाकर कैच लपका; नरेन के डायरेक्ट हिट से राहुल रनआउट

Share News

IPL-18 के 48वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 14 रन से हरा दिया। मंगलवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में कोलकाता ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 204 रन बनाए। जवाब में दिल्ली 9 विकेट पर 190 रन ही बना सकी। मैच में कई रोचक मोमेंट्स देखने को मिले। आंद्रे रसेल ने मिचेल स्टार्क को 106 मीटर लंबा सिक्स लगाया। दुष्मंथा चमीरा ने बाई तरफ छलांग लगाकर अनुकूल रॉय का डाइविंग कैच पकड़ा। सुनील नरेन के डायरेक्ट हिट से केएल राहुल रनआउट हुए। उन्होंने एक हाथ से सिक्स लगाया। विपराज निगम की नो बॉल पर अक्षर पटेल से अंगकृष रघुवंशी का कैच छूटा। पढ़िए KKR Vs DC मैच के टॉप मोमेंट्स… 1. गुरबाज ने चौके से पारी शुरू की मैच की पहली बॉल पर रहमानुल्लाह गुरबाज ने चौका लगाकर टीम और अपना खाता खोला। मिचेल स्टार्क ने ऑफ स्टंप के आसपास फुल लेंथ की गेंद डाली। गुरबाज ने शानदार टाइमिंग के साथ उसे मिड ऑफ के जरिए चौके के लिए भेज दिया। बॉल में हल्का-सा स्विंग जरूर था लेकिन गुरबाज ने गेंद को अच्छे से टाइम किया। 2. नरेन ने एक हाथ से सिक्स लगाया दूसरे ओवर की चौथी बॉल पर सुनील नरेन ने एक हाथ से छक्का लगा दिया। दुष्मंथा चमीरा ने 118 की स्पीड से स्लोअर डिलीवरी डाली। नारायण ने बैट पहले चला दिया। इस समय उनका हाथ छूट गया और बॉल डीप मिड-विकेट के ऊपर से सिक्स के लिए चली गई। ​​​​​​ दुष्मंथा चमीरा के इस ओवर से 25 रन आए। उनके ओवर में सुनील नरेन ने दो छक्के और एक चौका लगाया, जबकि गुरबाज ने आखिरी बॉल पर चौका मारा। 3. रहाणे अंपायर के आउट देने से पहले ही पवेलियन लौटे आठवें ओवर की दूसरी बॉल पर अजिंक्य रहाणे आउट हो गए। अक्षर पटेल ने राउंड द विकेट से लेंथ गेंद फेंकी। रहाणे फ्लिक शॉट खेलने की कोशिश बॉल नाकाम रहे और बॉल उनके पैड पर जा लगी। यहां कप्तान रहाणे अंपायर के फैसले से पहले ही पवेलियन की तरफ चल दिए। रिव्यू में दिखा कि गेंद सीधा लेग स्टंप पर लग रही थी। 4. दिल्ली ने रिव्यू नहीं लिया 14वें ओवर की चौथी बॉल पर रिंकू सिंह को जीवनदान मिला। अक्षर पटेल ने लेग साइड में फुल लेंथ पर तेज गेंद डाली। रिंकू शॉट खेलने गए लेकिन चूक गए। यहां अंपायर ने वाइड भी नहीं दिया। विकेटकीपर और पास के फील्डर्स ने हल्की सी अपील की। लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। बाद में पता चला कि रिंकू के बल्ले का हल्का सा किनारा लगा था। रिंकू इस समय 13 रन पर बैटिंग कर रहे थे। 5. नो बॉल पर अक्षर से रघुवंशी का कैच छूटा 16वें ओवर की पहली बॉल पर अंगकृष रघुवंशी का अक्षर पटेल से कैच छूटा। विपराज निगम ने ऑफ स्टंप के पास फुल लेंथ की बॉल फेंकी। अंगकृष ने रूम बनाकर इनसाइड आउट खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद को ऊंचाई नहीं मिली। कवर पर खड़े कप्तान अक्षर पटेल ने छलांग लगाई। बॉल उनके हाथ में भी आ गई लेकिन दूसरी कोशिश में वे कैच पकड़ नहीं पाए। हालांकि कुछ देर बाद थर्ड अंपायर ने इस नो बॉल दे दिया। रघुवंशी इस समय 36 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। 6. अक्षर चोटिल होकर मैदान से बाहर गए 18वें ओवर की चौथी बॉल पर दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल चोटिल हो गए। विपराज निगम की बॉल पर रोवमन पॉवेल ने ऑन साइड की तरफ शॉट खेला। अक्षर मिडविकेट से तेजी से दौड़े, डाइव लगाकर आधा रोक लिया लेकिन उनका बायां हाथ जमीन से टकरा गया और वे दर्द में दिखे। फिजियो मैदान में आए और अक्षर तुरंत मैदान से बाहर चले गए। हालांकि चोटिल होने के बावजूद अक्षर बल्लेबाजी करने आए। शॉट खेलते समय वे दर्द में दिखे। उन्होंने 23 बॉल पर 43 रन बनाए। 7. रसेल ने स्टार्क को 106 मीटर का सिक्स लगाया 20वें ओवर की पहली बॉल पर आंद्रे रसेल ने मिचेल स्टार्क को 106 मीटर लंबा सिक्स लगा दिया। रसेल यॉर्कर के लिए तैयार थे। स्टार्क फुल टॉस फेंक बैठे और रसेल ने शानदार तरीके से बल्ला घुमाया और गेंद को सीधा साइट-स्क्रीन के ऊपर भेज दिया। 8. चमीरा ने डाइविंग कैच पकड़ा 20वें ओवर में दुष्मंथा चमीरा ने अनुकूल रॉय का डाइविंग कैच लपका। मिचेल स्टार्क यॉर्कर चूक गए और पैड्स पर आधी पिच वाली बॉल फेंकी। अनुकुल ने बेहतरीन टाइमिंग के साथ फ्लिक किया और गेंद बाउंड्री के पार बैकवर्ड स्क्वेयर लेग की तरफ गई। यहां फील्डर चमीरा ने बाई ओर दौड़ लगाई और हवा में डाइव लगाकर दोनों हाथ फैलाकर कैच पकड़ लिया। यह कैच इतना शानदार था कि खुद चमीरा भी कुछ सेकेंड तक उठ नहीं पाए। अनुकूल शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौटे। 9. वैभव के रिव्यू से करुण आउट पांचवें ओवर की तीसरी बॉल पर करुण नायर LBW आउट हुए। वैभव अरोड़ा की फुल लेंथ बॉल पर करुण क्रीज में इधर-उधर मूव हुए और फिर बैकफुट पर जाकर गेंद को मिस कर गए। बॉल सीधे ऑफ स्टंप के सामने पैड पर लगी। यहां बॉलर वैभव ने शानदार रिव्यू लिया और इसका पूरा क्रेडिट उन्हें जाता है क्योंकि बाकी कोई भी खिलाड़ी अपील में साथ नहीं थे। कप्तान अजिंक्य रहाणे ने अपने गेंदबाज पर भरोसा दिखाया और ऑनफील्ड फैसले को चैलेंज किया। बॉल ट्रैकिंग ने दिखा कि गेंद सीधा मिडिल स्टंप पर लग रही थी। 10. नरेन के डायरेक्ट हिट से राहुल आउट सातवें ओवर की तीसरी बॉल पर केएल राहुल रनआउट हो गए। अनुकुल रॉय की लेग स्टंप की बॉल को डु प्लेसिस ने फाइन लेग पर फ्लिक शॉट खेला। यहां राहुल रन के लिए दौड़ पड़े। फील्डर नरेन ने तेजी से गेंद उठाकर सीधे स्टंप पर थ्रो मार दिया। अगर राहुल डाइव लगाते तो आउट होने से बच सकते थे। वे 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे। फैक्ट्स:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *