Entertainment

रश्मिका मंदाना का हुआ एक्सीडेंट:रिकवरी पीरियड में फैंस को दिया अपडेट, कहा- अब मैं ठीक हूं, डॉक्टर्स की सलाह पर घर में ही थी

Share News

गीता गोविंदा, एनिमल जैसी बेहतरीन फिल्मों का हिस्सा रहीं रश्मिका मंदाना का हाल ही में माइनर एक्सीडेंट हुआ है। एक्सीडेंट के बाद रिकवरी के लिए एक्ट्रेस बीते लंबे समय से डॉक्टर्स की सलाह पर घर में ही थीं। अब एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को अपनी हेल्थ अपडेट दी है। रश्मिका मंदाना ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से लिखा है, हैलो, आप सब कैसे हैं। मैं जानती हूं कि मुझे यहां आए और पब्लिक में गए काफी टाइम हो गया है। मेरे लंबे समय से एक्टिव न होने का कारण मेरा एक्सीडेंट है। (छोटा सा एक्सीडेंट)। मेरी रिकवरी चल रही थी और डॉक्टर की सलाह पर मैं घर में ही थी। आगे एक्ट्रेस ने लिखा है, अब मैं ठीक हूं और सचेत रहने के लिए मैं अपनी एक्टिविटीज के लिए सूपर एक्टिव होने के फेज में हूं। अपना ख्याल रखते हुए हमेशा खुद को प्रायोरिटी बनाइए। क्योंकि जिंदगी बेहद नाजुक और छोटी है और हम नहीं जानते कि हम कल हैं या नहीं इसलिए हर दिन खुशियां चुनिए। एक और अपडेट ये है कि मैं बहुत सारे लड्डू खा रही हूं। बताते चलें कि रश्मिका मंदाना की आखिरी रिलीज हुई फिल्म साल 2023 की ब्लॉकबस्टर हिट एनिमल थी। जल्द ही वो 6 बड़ी फिल्मों में नजर आने वाली हैं। इन दिनों एक्ट्रेस 2021 की सुपरहिट फिल्म पुष्पाः द राइज की सीक्वल फिल्म पुष्पाः द रूल की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसके अलावा उनके पास हिंदी भाषा की दो बड़ी फिल्में छावा और सिकंदर हैं। ए.आर.मुरुगाडोज के निर्देशन में बन रही फिल्म सिकंदर में रश्मिका मंदाना, सलमान खान के साथ लीड रोल निभा रही हैं। इस फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है। हिस्टोरिकल ड्रामा फिल्म छावा में रश्मिका मंदाना, विक्की कौशल के साथ नजर आएंगी, जो 6 दिसंबर 2024 को रिलीज होगी। इस फिल्म का टीजर जारी किया जा चुका है, जिसकी काफी सराहना की जा रही है। वहीं फिल्म सिकंदर अगले साल रिलीज होगी। इनके अलावा रश्मिका मंदाना तेलुगु फिल्मों द गर्लफ्रेंड, रेंबो और कुबेरा का भी हिस्सा हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *