Friday, April 18, 2025
Latest:
Entertainment

रमजान में रजा मुराद के शराब पीने का वीडियो वायरल:सोशल मीडिया पर हुई आलोचना; एक्टर ने तोड़ी चुप्पी कहा- गलत समझ रहे हैं लोग

Share News

रमजान के पवित्र महीने में एक्टर रजा मुराद का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में वह शराब पीते नजर आ रहे हैं। अब इस पर एक्टर का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने कहा कि यह वीडियो कुछ दिन पहले फिल्म की शूटिंग का है। रजा मुराद का पार्टी का वीडियो वायरल रजा मुराद वायरल वीडियो में अपने करीबी दोस्त और एक्टर किरण कुमार के साथ शराब पीते नजर आ रहे हैं। किरण कुमार और रजा मुराद ने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक ज्वॉइंट पोस्ट शेयर किया था। रजा मुराद ने मंगलवार को अपने वायरल वीडियो पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने पोस्ट के कमेंट सेक्शन में सफाई देते हुए कहा कि यह वीडियो कुछ दिन पहले दिल्ली में हुई एक फिल्म की शूटिंग का है। इस सीन में वो अपना रियल बर्थडे नहीं मना रहे हैं। फिल्म सेट पर उनका रील बर्थडे शूट किया जा रहा था। एक्टर के रमजान में शराब पीने से नाराज हुए फैंस रजा मुराद को वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा था। यूजर्स पोस्ट पर कमेंट कर रहे थे कि रमजान के पाक महीने में शराब पीना गलत है। एक यूजर ने लिखा- आप तो बहुत समझदार हो, रमजान का महीना चल रहा है यह सब करते हुए शर्म आनी चाहिए। दूसरे यूजर ने लिखा, माफी चाहता हूं, लेकिन इस पाक महीने में आपको यह सब नहीं करना चाहिए। एक्टर ने कमेंट कर कहा- आप लोग गलत समझ रहे हैं रजा मुराद ने अपने कमेंट में लिखा, ‘प्लीज, प्लीज, प्लीज ये मत समझिए कि यह कोई शराब पार्टी या बर्थडे पार्टी चल रही है। यह एक अंडर-प्रोडक्शन फिल्म की शूटिंग की क्लिपिंग है, जो कुछ दिन पहले दिल्ली के छतरपुर में शूट हुई थी। जहां फिल्म में मेरा बर्थडे सेलिब्रेट किया जा रहा है। यह सिर्फ एक फिल्म का सीन है और कुछ भी नहीं। आप लोग खामखां समझ रहे हैं कि शराब की पार्टी चल रही है। मेरा जन्मदिन 23 नवंबर को आता है और यह मार्च का महीना है। बिना सोचे समझे आप लोग समझ रहे हैं कि हम रमजान में खुले आम शराब पी रहे हैं, जो बिल्कुल गलत है।’ किरण कुमार ने वीडियो के कैप्शन में लिखा- दोस्त जितने पुराने, यारी उतनी ही सॉलिड। कभी-कभी जब आप दोस्तों के साथ काम कर रहे होते हैं तो रील और रियल के बीच का अंतर खत्म हो जाता है। 70 के दशक से इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं एक्टर बता दें, रजा मुराद ने 70 के दशक में एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। उन्हें ‘राम तेरी गंगा मैली’, ‘जोधा अकबर’, ‘बाजीराव मस्तानी’ और ‘पद्मावत’ जैसी फिल्मों में देखा गया है। रजा मुराद की आखिरी फिल्म 2023 में रिलीज हुई ‘बल्ली वर्सेज बिरजू’ थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *