Latest रफ्तार पर कोहरे ने लगाई ब्रेक: 100 से अधिक विमान, 150 से ज्यादा ट्रेन प्रभावित; कल भी बिगड़ी रहेगी समय सारणी January 3, 2025 Share Newsठंड की ठिठुरन के साथ घने कोहरे ने की दोहरा मार यात्रियों पर पड़ रही है। शुक्रवार को अभी तक का सबसे ज्यादा कोहरा देखने को मिला।