Wednesday, July 9, 2025
Latest:
Sports

रणजी ट्रॉफी फाइनल- लंच तक केरल दूसरी पारी में 90/2:करुण-दानिश नाबाद लौटे, जलज-नीधेश को 1-1 विकेट

Share News

रणजी ट्रॉफी फाइनल विदर्भ और केरल के बीच खेला जा रहा है। शनिवार को मुकाबले के चौथे दिन लंच तक विदर्भ ने दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 90 रन बना लिए हैं। दानिश मालेवार (38) और करुण नायर (42) नाबाद लौटे। केरल के लिए एमडी नीधेश और ईडन एप्पल को 1-1 विकेट मिला। नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में केरल ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया। विदर्भ ने पहली पारी में 379 बनाए। वहीं, केरल 342 रन पर ऑलआउट हो गया। इस तरह विदर्भ को पहली पारी के आधार पर 37 रन की बढ़त मिली। विदर्भ ने आज सुबह दूसरी पारी की शुरुआत की। टीम के लिए पार्थ रेखाड़े 1 और ध्रुव शोरी 5 रन बनाकर आउट हुए। तीसरे दिन केरल 342 रन पर ऑलआउट
शुक्रवार को मुकाबले के तीसरे दिन केरल की टीम स्टंप्स तक 342 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। टीम ने 131/3 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया था। कप्तान सचिन बेबी ने 98 रन बनाए। नागपुर के VCA स्टेडियम में विदर्भ को पहली पारी में 37 रन की बढ़त मिली। टीम से दर्शन नालकंडे, हर्ष दुबे और पार्थ रेखडे ने 3-3 विकेट लिए। पहली पारी में दानिश मालेवार ने शतक लगाया था। पढ़ें पूरी खबर… दूसरे दिन विदर्भ पहली पारी में 379 पर ऑलआउट गुरुवार को मुकाबले के दूसरे दिन विदर्भ की टीम पहली पारी में 379 रन पर ऑलआउट हो गई है। टीम ने आज 254/4 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। टीम ने 125 रन जोड़े और आखिरी 6 विकेट गंवा दिए। केरल ने स्टंप्स तक 3 विकेट खोकर 131 रन बना लिए। पढ़ें पूरी खबर… पहले दिन विदर्भ ने 4 विकेट गंवाए विदर्भ ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट खोकर 254 रन बना लिए हैं। दानिश मालेवार ने शतक लगाया। लंच तक विदर्भ ने 3 विकेट के नुकसान पर 81 रन बनाए। दानिश मालेवार और करुण नायर नाबाद लौटे। ध्रुव शोरे 16 और दर्शन नालकांडे 1 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, पार्थ रेखाडे खाता भी नहीं खेल सके। पढ़ें पूरी खबर… सेमीफाइनल में विदर्भ ने मुंबई, केरल ने गुजरात को हराया था
नागपुर के VCA स्टेडियम में खेले गए पहले सेमीफाइनल में विदर्भ ने मुंबई को 80 रन से हराकर फाइनल में जगह बनाया था। वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में गुजरात के खिलाफ केरल पहली पारी में 2 रन की बढ़त लेने के कारण फाइनल में पहुंचा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *