रणजी ट्रॉफी की सेमीफाइनल टीमें तय, गुजरात-केरल, मुंबई-विदर्भ से खेलेगी:जम्मू-कश्मीर और केरल मैच ड्रॉ हुआ, सलमान निजार प्लेयर ऑफ मैच
रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन की टॉप-4 टीमें तय हो गई है। मुंबई, विदर्भ और गुजरात ने अपने-अपने मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है। जबकि केरल ने जम्मू-कश्मीर के साथ ड्रॉ मैच खेलकर टॉप-4 में प्रवेश किया। सेमीफाइनल मुकाबले 17 फरवरी से खेले जाएंगे। बुधवार को मुकाबले के 5वें दिन केरल को जीत के लिए 299 रनों की जरूरत थी। टीम ने 100/2 के स्कोर से खेलना शुरू किया और दिन भर में 195 रन ही बना सकी। हालांकि, टीम पहली पारी में बढ़त के आधार पर अगले राउंड में पहुंच गई। मुकाबले के आखिरी दिन केरल के सामने 399 रन का कठिन लक्ष्य था, लेकिन उसके बल्लेबाजों ने धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी की। केरल ने अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट पर 295 रन बनाए। जम्मू कश्मीर ने अपनी पहली पारी में 280 रन बनाए थे। जवाब में केरल ने 281 रन बनाकर एक रन की बढ़त हासिल की थी। जम्मू कश्मीर ने अपनी दूसरी पारी नौ विकेट पर 399 रन बनाकर समाप्त घोषित की थी। सलमान निजार, अजहरुद्दीन की अहम साझेदारी
केरल के सलमान निजार (162 गेंद पर नाबाद 44) और मोहम्मद अजहरूद्दीन (118 गेंद पर नाबाद 67) ने मैच ड्रॉ कराने में अहम भूमिका निभाई। दोनों ने करीब 43 ओवर बैटिंग की और 7वें विकेट के लिए 115 रन की अटूट साझेदारी की। सलमान निजार को मैन ऑफ द मैच चुना गया। मुंबई, विदर्भ और गुजरात एक दिन पहले सेमीफाइनल में पहुंचे
एक दिन पहले मुंबई, विदर्भ और गुजरात ने अपने-अपने मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बना ली थी। मुंबई ने हरियाणा को 152 रन, विदर्भ ने तमिलनाडु को 158 रन और गुजरात ने सौराष्ट्र को पारी और 98 रनों से हराया था। 3 पॉइंट्स में बाकी क्वार्टर फाइनल की रिपोर्ट फाइनल मैच 26 फरवरी से होगा
रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन का फाइनल मुकाबला 26 फरवरी से खेला जाएगा। इसमें सेमीफाइनल मैच जीतने वाली टीमें हिस्सा लेंगे। मुंबई की टीम खिताब बचाने उतरी है। ——————————- रणजी ट्रॉफी की यह खबर भी पढ़िए… मुंबई, गुजरात और विदर्भ रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल में रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल में चौथे दिन ही 3 मुकाबलों के नतीजे आ गए। मुंबई, विदर्भ और गुजरात ने अपने-अपने मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। वहीं तमिलनाडु, हरियाणा और सौराष्ट्र को हारकर बाहर होना पड़ा। पढ़ें पूरी खबर