रजाई से हो सकते हैं फंगल इंफेक्शन या सांस की बीमारी, इन बातों का रखें ध्यान
Explainer- सर्दी में बिना रजाई के सोना-बैठना बेहद मुश्किल है. रजाई में बैठते ही सर्दी छूमंतर हो जाती है और कुछ लोग तो इससे बाहर निकलते ही नहीं है. लेकिन यही रजाई बीमारी का कारण बन सकती है. लोग रजाई को हर दिन ओढ़ते हैं लेकिन इसकी सफाई पर ध्यान नहीं देते जिससे इसमें बैक्टीरिया पनपने लगते हैं.