रंगों में छुपा है बड़ा खतरा… ऐसे करें हर्बल की पहचान, वरना स्किन तो बर्बाद!
Holi Festival Abeer-Gulaal Chemical: होली के रंगों में केमिकल हो सकते हैं, जो त्वचा के लिए हानिकारक हैं. बाजार में हर्बल और केमिकलयुक्त दोनों तरह के अबीर उपलब्ध हैं. विशेषज्ञ हर्बल रंगों के इस्तेमाल की सलाह देते हैं, जो त्वचा के लिए सुरक्षित होते हैं. होली का आनंद उठाने के लिए हर्बल रंगों का ही चयन करें.