योद्धा: एक डॉक्टर के संघर्ष की दास्तां सुनकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे
Yoddha: News18hindi अपनी योद्धा सीरीज में हर बार कुछ ऐसे रियल हीरोज की कहानियां लेकर आ रहा है, जिन्हें पढ़कर आपके रोंगटे तो खड़े होंगे ही आपको कठिनाइयों, बुरे हालातों और ठोकरों में फिर से खड़े होने की हिम्मत भी मिलेगी. संघर्ष के दम पर जीवन में अलग मुकाम हासिल करने वाले लोगों की इस कड़ी में आज आप हरियाणा के छोटे से गांव किनाना से निकले डॉ. मनीष जांगड़ा की स्टोरी पढ़ने जा रहे हैं.