ये 5 सस्ती चीजें किडनी को बनाएंगी स्ट्रांग! खाने से हमेशा गुर्दे रहेंगे चकाचक
Remedies for Kidney: किडनी शरीर का जरूरी अंगों में से एक है. ये शरीर के वेस्ट प्रोडक्ट्स को डिटॉक्स कर मल-मूत्र के जरिए बाहर निकलाने का काम करती है. वहीं, यदि किडनी में किसी तरह की परेशानी हो जाए, तो पेशाब करने में तेज जलन और दर्द महसूस हो सकता है. साथ ही, यूटीआई, किडनी की पथरी जैसी कई बीमारियां होने का भी जोखिम रहता है. इसलिए किडनी को हेल्दी रखना बेहद जरूरी है. आइए जानते हैं किडनी को मजबूत बनाने वाले फूड्स के बारे में-