ये सस्ता पत्ता सिर्फ तड़के के लिए नहीं, कब्ज, सर्दी, थकान…सबका करेगा इलाज!
benefits of bay leaf: तेजपत्ता कई प्रकार के कामों में उपयोग होता है. यह सस्ता पत्ता आपके कई रोगों का समाधान हो सकता है. इस बारे में हमें डॉक्टर कौशिक सान्याल ने बताया. विभिन्न प्रकार के व्यंजनों में तड़के के रूप में इस पत्ते का उपयोग किया जाता है, साथ ही सुगंध चिकित्सा में भी इसका चलन है. लेकिन इसके अलावा तेजपत्ते के और भी कई गुण हैं, तो चलिए इसके बारे में जानते हैं…