ये महिला घर पर पपीते से बना रही कैंडी, 12 महिलाओं को दिया रोजगार
Papaya Candy: ग्रेजुएशन की पढ़ाई के बाद उनकी शादी हो गई और वो हाउसवाइफ बनकर घर के कामों में व्यस्त हो गईं, लेकिन एक यात्रा ने उनकी कहानी में दिलचस्प मोड़ ला दिया. उन्हें बचपन से ही कुछ अलग करने का शौक था. पपीते की कैंडी तैयार करने का आइडिया आते ही वो इसे घर पर बनाने लगीं. इस वक्त वो 10 से 12 महिलाओं को रोजगार दे रही हैं. रिपोर्ट- रजनीश मिश्रा