ये फूल है चमत्कारी…डायबिटीज-बवासीर के दुश्मन, खुजली को भी भगाए!
Palash Flower Benefits in Hindi: पलाश का पेड़ अपने फूलों से लेकर बीज और जड़ तक दवा बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. कई जगह पलाश के फूलों को टेसू के फूल के नाम से भी जाना जाता है. आयुर्वेद के अनुसार, पलाश के फूल चर्म रोग से लेकर डायबिटीज और बवासीर जैसी कई सेहत से जुड़ी समस्याओं में फायदेमंद हो सकते हैं.