ये पौधा मधुमेह,कैंसर और ब्लड प्रेशर में उपयोगी, पत्तियां त्वचा रोगों में कारगर
Periwinkle ke Fayde: सदाबहार एक हर्बल जड़ी बूटी है. यह एक ऐसा पौधा है जिसके फूल बारह महीने खिलते हैं, इसी कारण इसे सदाबहार कहा जाता है. आयुर्वेदिक डॉक्टर नरेंद्र कुमार ने बताया कि इस पौधे की 8 प्रजातियां पाई जाती है. इसकी पत्तियों, जड़ और डंठलों से निकलने वाला दूध विषैला होता है. इसी वजह से इसे जंगल में जानवर खाने से बचते हैं, जिस कारण सदाफूली आराम से फलती फूलती रहती है.