ये पेड़ फूलों का बाग है या सेहत का संसार? फूल-फल सभी सेहतमंद रखने में कारगर!
Health Benefits of Gulmohar: आयुर्वेद में तमाम ऐसे ऐसे पेड़-पौधों का जिक्र है, जो सेहत के लिए खजाना साबित हो रहे हैं. गुमोहर का पेड़ भी इनमें से एक है. इसके फूल बाग-बगीचों की शोभा बढ़ाने के लिए काफी हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि इस पेड़ के कुछ सेहत लाभ भी होते हैं. आइए जानते हैं इससे होने वाले फायदे के बारे में-