ये क्या… अब बच्चों को भी अधेड़ों वाली बीमारी! चुपके से हार्ट पर करती है वार
Hypertension In Teenages: अगर बुढ़ापे में होने वाली बीमारी बच्चों में होने लगे तो उनकी बांकी की जिंदगी का क्या होगा. दरअसल, कई अधेड़ों वाली बीमारी आजकल बच्चों में भी देखने को मिल रही हैं. हाईपरटेंशन इनमें से एक है. अब सवाल है कि आखिर हाईपरटेंशन है क्या? बच्चों में हाईपरटेंशन क्यों बढ़ा? आइए जानते हैं इस बारे में-