यूपी: सात फीसदी वोटों में सिमट गई यूपी में राज करने वाली बसपा, 2012 के बाद से हर चुनाव में सिकुड़ता रहा जनाधार
Share News
BSP performance in UP: बसपा यूपी में होने वाले हर चुनाव में लगातार खराब प्रदर्शन कर रही है। बसपा के लिए चिंता की बात यह है कि अब उसके पारंपरिक वोट में भी सेंध लग गई है।