यूपी में बाढ़ से बेबसी: हर जगह पानी ही पानी, नाव पर शव रख तीन किलोमीटर किया सफर; 20 गांव बने टापू, देखें Video
Share News
लखीमपुर खीरी के फूलबेहड़ इलाके में बाढ़ की बेबसी की मार्मिक तस्वीर सामने आई। गांव में हर जगह बाढ़ का पानी का होने से गांव बसहा निवासी राम स्वरूप के शव के अंतिम संस्कार को परिजनों को तीन किलोमीटर का सफर तय करना पड़ा।