यूपी में थाइराइड और कैंसर के मरीजों के लिए खुशखबरी, यहां फ्री में होगी जांच
Mirzapur Divisional Hospital: यूपी में मिर्जापर जिले के मंडलीय अस्पताल को हाईटेक किया जा रहा है. यहां प्रतिदिन 2000 से अधिक मरीज ओपीडी में पहुंचते हैं. ऐसे में अब यहां इंट्रीग्रेटेड लेबोरेटरी में हाईटेक मशीनों से जांच की जाएगी. इंटीग्रेटेड लैब में थाइराइड, कैंसर के प्रथम स्टेज की जांच, किडनी, लिवर सहित 92 जांच हो सकेगी.