यूपी में असद का एनकाउंटर: सीने में गोली लगने के 15 मिनट तक फायरिंग करता रहा डकैत; यहां लगी एक बुलेट से हुआ ढेर
Share News
मथुरा के हाईवे थाना क्षेत्र में छैमार गैंग के सरगना असद के मुठभेड़ में ढेर होने के बाद सोमवार को उसके शव का पोस्टमार्टम हुआ। पुलिस की दो गोलियां लगने के बाद वह ढेर हुआ था।