यूपी का यह जिला होगा कुपोषण मुक्त, बच्चों के लिए चलेगा विशेष अभियान
चित्रकूट के आरबीएसके चिकित्सक डॉ. पवन सिंह ने बताया कि पाठा क्षेत्र से लेकर पूरे जिले में बच्चों में कुपोषण होना गंभीर बीमारी है. इसके लिए सरकार के द्वारा समय-समय पर अभियान चलाकर बच्चों का इलाज भी किया जा रहा है. इस बार गांव-गांव और सेक्टर के अनुसार कैंप लगाकर कुपोषित बच्चों को चिह्नित कर मौके पर ही नि.शुल्क में इलाज किया जाएगा.