Monday, March 10, 2025
Latest:
Jobs

यूपी करेंट अफेयर्स – 4 मार्च:नोएडा फिल्‍म सिटी परियोजना का शुभारंभ; 97वें ऑस्‍कर अवॉर्ड्स की घोषणा हुई

Share News

उत्तर प्रदेश में जल्‍द होने वाले RO/ARO, पटवारी और TET के सिंगल डे एग्‍जाम्स के लिए 4 मार्च 2025 के करेंट अफेयर्स- 1. यूपी में ग्राम पंचायत स्तर पर स्थापित होगी डिजिटल लाइब्रेरी: 2 मार्च को उत्तर प्रदेश सरकार ने ग्राम पंचायत स्तर पर डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित करने की घोषणा की। 2. वाराणसी के डोमरी में बसेगा वन क्षेत्र: 2 मार्च को उत्तर प्रदेश सरकार ने वाराणसी के डोमरी में वन क्षेत्र बसाने का फैसला किया है। 3. नोएडा फिल्म सिटी परियोजना का शुभारंभ: 2 मार्च को नोएडा फिल्म सिटी परियोजना का शुभारंभ हुआ। राष्ट्रीय 4. मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2025 में शामिल होंगे ज्योतिरादित्य सिंधिया: केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, 3 से 6 मार्च, 2025 तक स्पेन के बार्सिलोना में आयोजित होने वाले प्रतिष्ठित मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2025 में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। 5. 1 मार्च से शुरू हुआ जन औषधि सप्ताह-2025: पूरे देश में जन-औषधि के बढ़ते महत्त्व को रेखांकित करते हुए 1 से 7 मार्च, 2025 तक जन –औषधि सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। 6. EPIC नंबर दोहराने का मतलब डुप्लिकेट या फर्जी मतदाता नहीं: 2 मार्च को चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया कि EPIC नंबर दोहराने का मतलब डुप्लिकेट या फर्जी मतदाता नहीं है। अवॉर्ड 7. ऑस्कर अवॉर्ड 2025 की घोषणा हुई: 3 मार्च को 97वीं ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी में 23 कैटेगरी में ऑस्कर विजेताओं का अनाउंसमेंट हुआ। ऑस्कर पुरस्कार विजेता – 2025 अंतर्राष्ट्रीय 8. यमांडू ओरसी बने उरुग्वे के नए राष्ट्रपति: 1 मार्च को यमांडू ओरसी ने दक्षिण अमेरिकी देश उरुग्वे के नए राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। विविध 9. 3 मार्च को विश्व वन्यजीव दिवस 2025 मनाया गया: हर साल 3 मार्च को विश्व भर में विश्व वन्यजीव दिवस, 2025 मनाया गया। 4 मार्च का इतिहास ये खबर भी पढ़ें… यूपी करेंट अफेयर्स – 3 मार्च:डिजिटल डॉक्टर क्लीनिक की शुरुआत हुई; विदर्भ बना रणजी ट्रॉफी 2024-25 का विजेता उत्तर प्रदेश में जल्‍द होने वाले RO/ARO, पटवारी और TET के सिंगल डे एग्‍जाम्स के लिए 3 मार्च 2025 के करेंट अफेयर्स। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *