यूपी उपचुनाव: श्रीनगर में मिले अखिलेश और राहुल, दोनों में हुई गुफ्तगू, सपा कांग्रेस को दे सकती है ये दो सीटें
Share News
UP by-election: यूपी उपचुनाव में कांग्रेस और सपा साथ लड़ेंगी। दस सीटों में होने वाले चुनाव में सपा, कांग्रेस के ये दो सीटें दे सकती है। श्रीनगर में राहुल और अखिलेश के बीच इस बारे में बातचीत की खबरें हैं।