Tuesday, March 11, 2025
Latest:
International

यूक्रेन जंग पर ट्रम्प-जेलेंस्की में तीखी बहस:US प्रेसिडेंट बोले- आपने अमेरिका का अपमान किया; जेलेंस्की बातचीत छोड़कर व्हाइट हाउस से निकले

Share News

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के बीच व्हाइट हाउस में शुक्रवार देर रात 10:30 बजे हुई बातचीत तीखी बहस में बदल गई। यूक्रेन जंग पर करीब 45 मिनट की बातचीत में कई मौके आए जब दोनों नेता एक-दूसरे की तरफ उंगली दिखाते नजर आए। बीच-बीच में कभी ट्रम्प फटकार लगाते तो कभी जेलेंस्की तेज आवाज में बोलते दिखे। व्हाइट हाउस के इतिहास में ऐसा पहली हुआ कि जब दो राष्ट्राध्यक्ष की चर्चा इतने तनाव भरे माहौल हुई। बहस शुरू हुई उपराष्ट्रपति जीडी वेंस के जेलेंस्की पर लगाए आरोप के साथ। उन्होंने कहा कि जेलेंस्की अमेरिका की मदद के प्रति शुक्रगुजार नहीं हैं। उन्होंने अमेरिका का अपमान किया है। यहां से बातचीत का रुख ही बदल गया। इसके बाद ट्रम्प ने कई बार जेलेंस्की से कहा कि आप कोई भी डील करने की स्थिति में नहीं हैं। आप तीसरी वर्ल्ड वॉर की संभावना के साथ जुआ खेल रहे हैं। या तो आप डील करें या हम इस समझौते से बाहर हो रहे हैं। नाराज जेलेंस्की बातचीत से उठे और तेज कदमों से बाहर निकलकर अपनी काली एसयूवी में बैठकर होटल के लिए निकल गए। दरअसल दोनों नेताओं के बीच मिनरल्स को लेकर डील होनी थी, लेकिन यह बातचीत कैंसिल हो गई। ट्रम्प, जेलेंस्की और वेंस की पूरी बातचीत को 8 तस्वीरों के साथ पढ़िए… ट्रम्प बोले- जेलेंस्की अच्छे से तैयार होकर आए हैं रात करीब 10 बजे जब जेलेंस्की ट्रम्प से मिलने व्हाइट हाउस पहुंचे तो ट्रम्प ने दरवाजे तक आकर उनका स्वागत किया। दोनों ने हाथ मिलाया, फिर ट्रम्प ने जेलेंस्की की तरफ इशारा करते हुए मीडिया से कहा, ‘ये आज अच्छे से तैयार होकर आए हैं।’ जेलेंस्की ने ट्रम्प को जंग की तस्वीरें दिखाईं दोनों राष्ट्रपति व्हाइट हाउस के ओवल हाउस पहुंचे। यहां पर मीडिया के बीच दोनों की बातचीत शुरू हुई। ट्रम्प ने कहा कि अगर वे और जेलेंस्की मिलकर रूस और यूक्रेन के बीच जंग को रोक देंगे तो ये बहुत अच्छा होगा। इस पर जेलेंस्की ने ट्रम्प को जंग की तस्वीरें दिखाई और कहा कि शांति की डील में रूसी राष्ट्रपति पुतिन के साथ कोई समझौता नहीं होना चाहिए। उन्होंने ये भी कहा, ‘मुझे लगता है कि ट्रम्प हमारे साथ हैं।’ जेलेंस्की बोले- शांति की डील में पुतिन से समझौता न हो ओवल ऑफिस में ट्रम्प से बातचीत के दौरान जेलेंस्की ने युद्धविराम का विरोध किया और कहा, ‘कोई समझौता नहीं करेंगे। शांति की डील में रूसी राष्ट्रपति पुतिन के साथ कोई समझौता नहीं होना चाहिए।’ इस पर ट्रम्प ने कहा, ‘हम चाहते हैं ये जंग जल्द से जल्द खत्म हो जाए। उम्मीद है कि हमें ज्यादा सेना नहीं भेजनी पड़ेगी।’ ट्रम्प ने आगे कहा, ‘मैं खनिज समझौते की सराहना करता हूं, क्योंकि हमें उसकी जरूरत थी। हमारे देश के साथ अब उचित व्यवहार किया जा रहा है।’ ट्रम्प अपनी बात जारी रखते हैं, ‘अगर मैंने रूस और यूक्रेन दोनों के साथ तालमेल न रखा होता, तो कोई समझौता संभव ही नहीं होता। मैं पुतिन के साथ नहीं हूं, न ही किसी और के साथ। मैं सिर्फ अमेरिका के साथ हूं।’ ट्रम्प कहते हैं, ‘जेलेंस्की के मन में पुतिन के लिए बहुत नफरत है। इसकी वजह से मेरे लिए मुश्किल हो रहा है कि मैं कोई डील कर पाऊं। आप चाहते हैं कि मैं सख्त बनूं, मैं दुनिया में किसी भी इंसान से ज्यादा सख्त हो सकता हूं, लेकिन इस तरह समझौता नहीं होगा।’ इस मोड़ पर अमेरिकी उप-राष्ट्रपति जेडी वेंस ने जेलेंस्की पर अमेरिका का अपमान करने का आरोप लगाया। इसके बाद जेलेंस्की और ट्रम्प के बीच बातचीत बहस में बदल गई। वेंस ने कहा, ‘आपका रवैया बहुत असम्मानजनक है। ये सही कूटनीति नहीं है।’ जेलेंस्की ने जवाब दिया, ‘2014 में जब रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू हुआ, तब कई बार बातचीत हुईं। 2019 में मैंने एक समझौते पर हस्ताक्षर किए, और मुझे भरोसा दिया गया कि युद्धविराम लागू होगा। दोनों तरफ से युद्ध के कैदियों को रिहा किया जाएगा, लेकिन पुतिन ने इस समझौते को तोड़ दिया और 2022 में बड़ा हमला कर दिया।’ जेलेंस्की ने उपराष्ट्रपति वेंस की ओर देखते हुए पूछा, ‘यह कैसी कूटनीति है, जेडी वेंस?’ वेंस ने कहा, “मैं उस कूटनीति की बात कर रहा हूं जिससे आपके देश में हो रही तबाही को रोकेगी। वेंस कहते हैं, ‘मुझे लगता है कि ओवल ऑफिस में आकर इसे अमेरिकी मीडिया के सामने उठाना आपका अपमानजनक रवैया है। आपको प्रेसिडेंट ट्रम्प का शुक्रिया कहना चाहिए कि उन्होंने युद्ध में आपकी मदद की।’ जेलेंस्की बीच में वेंस से कहते हैं, ‘क्या आप यूक्रेन गए हैं, वहां की समस्याएं देखने के लिए?’ वेंस जवाब देते हैं, ‘मैंने इसके बारे में पढ़ा है और देखा है। क्या आप इस बात को नकार सकते हैं कि आपको मिलिट्री में लोगों को शामिल करने में परेशानी हो रही है? और क्या आपको लगता है ओवल ऑफिस आकर उस देश के प्रशासन के प्रति अपमानजनक रवैया दिखाना सही है, जो आपके देश की बर्बादी रोकना चाहता है?’ इस पर जेलेंस्की कहते हैं, ‘आपने बहुत सारे सवाल पूछे। मैं एक-एक करके जवाब देता हूं। सबसे पहले ये कि जब आप युद्ध में होते हो, तो सबके साथ परेशानियां होती हैं। आपको भी होंगी। भले ही आज न हों, लेकिन भविष्य में इस युद्ध का असर अमेरिका पर भी पड़ेगा। भगवान आपका भला करे।’ (ट्रम्प झुंझलाते हुए बीच में बोलते हैं) ट्रम्प कहते हैं, ‘आप नहीं जानते। हम एक समस्या को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं। हमें मत बताइए कि हमें क्या महसूस करना चाहिए। आप हमें यह बताने की स्थिति में नहीं हैं कि हम क्या महसूस करेंगे।’ जेलेंस्की बीच में बोलते हैं, ‘मैं आपको कुछ बताने की कोशिश नहीं कर रहा।’ ट्रम्प उंगली दिखाकर अपनी बात जारी रखते हैं, ‘आप हमें ये बताने की स्थिति में नहीं हैं कि हम क्या महसूस करेंगे। ये बात याद रखिएगा। हम बहुत मजबूत और आत्मविश्वास से भरे रहेंगे।’ जेलेंस्की अपने सीने की तरफ इशारा करके कहते हैं, ‘आप अपने दिल में इसे महसूस करेंगे।’ ट्रम्प बोलना जारी रखते हैं, ‘आप हमें कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं हैं। आपके पास चलने को कोई चाल ही नहीं है।’ जेलेंस्की भी लगातार बोलते रहे, ‘मैं कोई चाल चलने की बात ही नहीं कर रहा हूं। मैं बहुत गंभीर बात कर रहा हूं।’ ट्रम्प बोलते हैं, ‘आप लाखों लोगों की जिंदगी से खेल रहे हैं। आप वर्ल्ड वॉर तीन की संभावना से जुआ खेल रहे हैं। आप इस देश का अपमान कर रहे हैं।’ इसके बाद जेलेंस्की कहते हैं कि मैं आपका बहुत सम्मान करता हूं। (ट्रम्प फिर उंगली उठाकर जेलेंस्की की ओर इशारा करते हैं) ट्रम्प कहते हैं, ‘आप जो कर रहे हैं, वह इस देश के लिए असम्मानजनक है। इस देश ने आपकी उस हद तक मदद की, जितनी किसी ने सोचा भी नहीं था।’ जेलेंस्की शांत स्वर में कहते हैं, ‘मैं आपके देश का पूरा सम्मान करता हूं।’ वेंस गुस्से में पूछते हैं, ‘क्या आपने इस बैठक में एक बार भी ‘धन्यवाद’ कहा?’ जेलेंस्की जवाब देते हैं, ‘कई बार।’ वेंस तुरंत कहते हैं, ‘नहीं, इस बैठक में, क्या आपने ‘धन्यवाद’ कहा? आप पेंसिल्वेनिया गए और वहां हमारे विपक्षी के लिए प्रचार किया। अमेरिका और राष्ट्रपति के लिए कुछ आभार तो जताइए, जो आपका देश बचाने की कोशिश कर रहे हैं।’ (जेलेंस्की जवाब देने की कोशिश करते हैं) फिर जेलेंस्की कहते हैं, ‘आप सोचते हैं कि अगर आप युद्ध के बारे में ऊंची आवाज में बोलेंगे…’ (ट्रम्प उनकी बात बीच में काटते हैं) ट्रम्प वेंस की तरफ इशारा करके कहते हैं, ‘ वे ऊंची आवाज में नहीं बोल रहे। तुम्हारा देश बहुत बड़ी मुसीबत में है।’ (जेलेंस्की बोलने की कोशिश करते हैं, लेकिन ट्रम्प हाथ हिलाकर उन्हें रोक देते हैं।) ट्रम्प कहते हैं, ‘नहीं, नहीं, तुम बहुत बोल चुके। तुम्हारा देश बड़ी मुसीबत में है।’ जेलेंस्की कहते हैं, ‘मैं जानता हूं, मैं जानता हूं।’ ट्रम्प सख्त लहजे में बोलते हैं, ‘आप यह युद्ध नहीं जीत रहे हैं। लेकिन हमारी वजह से आपके पास इससे सही सलामत बाहर आने का अच्छा मौका है। हमने आपको मूर्ख राष्ट्रपति (बाइडेन की तरफ इशारा) के जरिए $350 अरब डॉलर दिए, आपको सैन्य उपकरण दिए… अगर हमारे उपकरण न होते, तो यह युद्ध दो हफ्तों में खत्म हो जाता।’ जेलेंस्की कहते हैं, ‘पुतिन ने कहा था कि तीन दिनों में सब खत्म हो जाएगा।’ ट्रम्प कहते हैं, ‘इस तरह बात करना मुश्किल हो रहा है।’ वे दोबारा जेलेंस्की से कहते हैं, ‘आपको आभारी होना चाहिए।’ जेलेंस्की, ‘मैं बहुत आभारी हूं।’ (ट्रम्प ऊंची आवाज में कहते हैं) ट्रम्प, ‘लोग मर रहे हैं, आपके सैनिक कम हो रहे हैं।’ जेलेंस्की धीरे से कहते हैं, ‘मुझे पता है।’ ट्रम्प, ‘अगर अभी युद्धविराम हो सकता है, तो मैं आपको यही करने को कहूंगा, ताकि गोलियां चलनी बंद हों।’ जेलेंस्की शांत लहजे में, ‘बिल्कुल, मैं युद्ध रोकना चाहता हूं…’ (ट्रम्प उनकी बात बीच में काटते हैं, उनसे पूछते हैं, ‘आप कह रहे हैं कि आप युद्धविराम नहीं चाहते?’ जेलेंस्की जवाब देते हैं, ‘मैं ऐसा युद्धविराम चाहता हूं जिसमें ठोस गारंटी हो। आप यूक्रेन की जनता से पूछिए कि वे युद्धविराम के बारे में क्या सोचते हैं।’ आखिर में ट्रम्प और जेलेंस्की का सोशल मीडिया पोस्ट भी पढ़ लीजिए… ट्रम्प ने लिखा- जेलेंस्की तब वापस आएं, जब वे शांति के लिए तैयार हों ट्रम्प ने ट्रुथ सोशल पर लिखा, ‘आज व्हाइट हाउस में हमारी बहुत अहम बैठक हुई। हमने ऐसी बातें जानीं, जो दबाव भरी चर्चा के बिना कभी समझ में नहीं आतीं। कितनी हैरानी की बात है कि भावनाओं के बीच क्या-क्या सामने आता है।मुझे यह समझ आया है कि अगर अमेरिका शांति लाने की कोशिश करता रहा, तो राष्ट्रपति जेलेंस्की शांति के लिए तैयार नहीं होंगे। क्योंकि उन्हें लगता है कि हमारी भागीदारी उन्हें बातचीत में बड़ा फायदा देती है। मैं कोई फायदा नहीं चाहता, मैं शांति चाहता हूं। जेलेंस्की ने अमेरिका के सम्मानित ओवल ऑफिस में ही अमेरिका का अपमान किया। वे तब वापस आ सकते हैं, जब वास्तव में शांति के लिए तैयार हों। जेलेंस्की बोले- मदद के लिए अमेरिका का शुक्रिया इस पूरे वाकये के बाद भी जेलेंस्की ने X पोस्ट में अमेरिका का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने लिखा, ‘धन्यवाद अमेरिका, आपके समर्थन के लिए धन्यवाद, इस यात्रा के लिए धन्यवाद। धन्यवाद अमेरिकी राष्ट्रपति का, कांग्रेस और अमेरिकी जनता का। यूक्रेन को न्यायसंगत और स्थायी शांति की जरूरत है, और हम ठीक उसी के लिए काम कर रहे हैं।’ जेलेंस्की मिनरल डील के लिए पहुंचे थे जेलेंस्की और ट्रम्प के बीच इस मुलाकात में मिनरल्स को लेकर डील होनी थी, लेकिन यह डील कैंसिल हो गई। यूक्रेन, अमेरिका को रेयर अर्थ मैटेरियल (दुर्लभ खनिज) देने के लिए राजी था। इस डील के बदले अमेरिका ने यूक्रेन के री-डेवलपमेंट में मदद करने की बात कही है। ट्रम्प 1 महीने से यूक्रेन पर दुर्लभ खनिज देने को लेकर दबाव बना रहे थे। ऐसा न होने पर अमेरिकी फंडिंग रोकने की धमकी दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *