Tuesday, December 24, 2024
Latest:
Sports

यूएस ओपन में लगातार दूसरे दिन बड़ा उलटफेर:अल्काराज के बाद जोकोविच भी हारे, 25वां ग्रैंड स्लैम जीतने का सपना टूटा

Share News

डिफेंडिंग चैंपियन नोवाक जोकोविच यूएस ओपन के तीसरे दौर में उलटफेर का शिकार हो गए हैं। उन्होंने 28वीं सीड अलेक्सी पोपिरिन ने 6-4, 6-4, 2-6, 6-4 से हराया। एक दिन पहले स्पेनिश स्टार कार्लोस अल्काराज दूसरे दौर से हारकर बाहर हो गए थे। न्यूयॉर्क के आर्थर ऐश स्टेडियम में शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के 25 साल के पोपिरिन ने 24 ग्रैंड स्लैम जीत चुके जोकोविच को शुरुआत 2 सेट में हराकर बढ़त ली। फिर 2-6 से तीसरा सेट गंवाने के बाद चौथे सेट को 6-4 से जीत लिया। जोकोविच 25 ग्रैंड स्लैम जीतने वाले पहले खिलाड़ी बनने का प्रयास कर रहे थे। वे 24 ग्रैंड स्लैम के साथ ऑस्ट्रेलिया की मार्गरेट कोर्ट की बराबरी पर हैं। कोर्ट ने भी 24 ग्रैंड स्लैम जीते हैं। 3 रोचक फैक्ट एक दिन पहले अल्काराज भी हारे थे
एक दिन पहले स्पेन के कार्लोस अल्काराज दूसरे राउंड से हारकर बाहर हो गए। वर्ल्ड नंबर-3 अल्काराज को वर्ल्ड नंबर-74 नंबर पर काबिज नीदरलैंड के बोटिक वान डी जैंडस्कल्प ने 6-1, 7-5, 6-4 से हराया। यह खबर भी पढ़िए BCCI इम्पैक्ट प्लेयर, 2 बाउंसर नियमों का रिव्यू करेगा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इम्पैक्ट प्लेयर और एक ओवर में 2 बाउंसर के नियम का रिव्यू करने जा रहा है। फिलहाल, स्टेट यूनिट्स में असमंजस है कि आने वाले डोमेस्टिक क्रिकेट में इन नियमों को लागू रखना है या नहीं। खासकर नवंबर में शुरू होने जा रही सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में। ये दोनों नियम सिर्फ IPL में लागू हैं। डोमेस्टिम में सिर्फ दो बाउंसर का नियम पिछले साल लाया गया था। अब डोमेस्टिक में इम्पैक्ट प्लेयर का नियम भी लाने की तैयारी है। हालांकि, इंटरनेशनल क्रिकेट में दोनों ही नियमों का इस्तेमाल नहीं हो रहा है। पूरी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *