Wednesday, April 23, 2025
Latest:
Sports

युवा टीम इंडिया के सामने कमजोर पड़ा बांग्लादेश:भारत ने 11.5 ओवर में चेज किए 128 रन; अर्शदीप-चक्रवर्ती ने 3-3 विकेट लिए

Share News

भारत की युवा टीम पहले टी-20 में बांग्लादेश पर कुछ ज्यादा ही भारी पड़ी। ग्वालियर के माधवराव सिंधिया स्टेडियम में भारत ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। युवा बॉलिंग अटैक के सामने बांग्लादेश 19.5 ओवर में 127 रन बनाकर ही सिमट गया। भारत ने फिर 11.5 ओवर में 3 ही विकेट खोकर आसानी से टारगेट हासिल कर लिया। भारत के लिए गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती ने 3-3 विकेट लिए। बैटिंग में हार्दिक पंड्या ने महज 16 बॉल पर 39 रन की पारी खेली, उन्होंने एक विकेट लेने के साथ 2 कैच भी पकड़े। कप्तान सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन ने 29-29 रन बनाए। सबसे पहले वह फोटो, जिसने मैच पलटा 5 पॉइंट्स में मैच एनालिसिस… 1. प्लेयर ऑफ द मैच तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता, उन्होंने 3.5 ओवर में महज 14 रन देकर 3 विकेट लिए। अर्शदीप ने ही पहले ओवर में लिटन दास का बड़ा विकेट लेकर बांग्लादेश को दबाव में डाला था। अर्शदीप ने फिर अपने दूसरे ओवर में बांग्लादेश के दूसरे ओपनर परवेज हसन इमोन को भी बोल्ड कर दिया था। उन्होंने फिर 20वें ओवर मुस्तफिजुर रहमान को बोल्ड कर बांग्लादेश को 127 रन के स्कोर पर समेटा। 2. जीत के हीरो 3. फाइटर ऑफ द मैच
बांग्लादेश के लिए दोनों पारियों में मेहदी हसन मिराज ही फाइट दिखाते नजर आए। वह नंबर-6 पर बैटिंग करने उतरे और 32 बॉल पर 35 रन बनाए। उनकी पारी के दम पर टीम ने 125 रन का स्कोर पार किया। उन्होंने फिर गेंदबाज में 7 रन देकर संजू सैमसन का अहम विकेट भी लिया। हालांकि, बांग्लादेशी कप्तान ने उनसे एक ही ओवर गेंदबाजी कराई। 4. टर्निंग पॉइंट
टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए बांग्लादेश ने जल्दबाजी कर दी। टीम के दोनों ओपनर्स ने सेट होने से पहले ही बड़े शॉट्स खेलना शुरू किया और अपने विकेट सस्ते में गंवा दिए। लिटन दास 4 और परवेज हसन इमोन 8 ही रन बना सके। टीम फिर पावरप्ले के बाद भी 35 रन के अंदर 4 विकेट गंवाकर बैकफुट पर चली गई। ग्वालियर की बैटिंग पिच पर बांग्लादेश बेहद छोटा स्कोर ही बना सका। 5. मैच रिपोर्ट बांग्लादेश की खराब शुरुआत
ग्वालियर में भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही और टीम ने 3 ही ओवर में 14 रन के स्कोर पर दोनों ओपनर्स के विकेट गंवा दिए। पावरप्ले में किसी तरह संभलने के बाद टीम ने 93 रन बनाने में ही 7 विकेट गंवा दिए। मेहदी हसन मिराज ने आखिर में टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन वह भी स्कोर को ज्यादा दूर तक नहीं ले जा सके। वह 35 रन बनाकर नॉटआउट रहे, लेकिन उनके सामने टीम 127 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। भारत से अर्शदीप और वरुण ने 3-3 विकेट लिए। हार्दिक, मयंक यादव और वॉशिंगटन सुंदर को 1-1 सफलता मिली। 1 बैटर रनआउट भी हुआ। भारत ने की तेज शुरुआत
128 रन के टारगेट के सामने भारत ने तेज शुरुआत की और 2 ही ओवर में 25 रन बना दिए। अभिषेक शर्मा 16 रन बनाकर आउट हुए, उनके बाद संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव ने 5वें ओवर में ही टीम की फिफ्टी पूरी कर दी। दोनों 29-29 रन बनाकर आउट हुए। हार्दिक पंड्या और नीतीश कुमार रेड्डी ने आखिर में तेजी से बैटिंग की और 24 गेंद पर ही फिफ्टी पार्टनरशिप पूरी कर ली। हार्दिक ने 16 गेंद पर 39 और नीतीश ने 15 बॉल पर 16 रन बनाए। बांग्लादेश से मुस्तफिजुर रहमान और मेहदी हसन मिराज को 1-1 विकेट मिला। एक बैटर रनआउट भी हुआ। पहला टी-20 जीतकर भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है, दूसरा मुकाबला 9 अक्टूबर को दिल्ली में खेला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *