याददाश्त और समझ को बेहतर बनाता है यह पौधा, तनाव और चिंता करे कम
Brahmi plant: अगर आप भी अपने दिमाग को कंप्यूटर से भी तेज बनाना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए बहुत शानदार है. बिल्कुल सही सुना आपने, यह एक ऐसा पौधा है जिसकी खासियत हैरान करने वाली है. इस पौधे के गुणों की बात करें तो आयुर्वेद भी दीवाना है. इसकी अनेकों खासियत इस पौधे के महत्व को बढ़ाती है. यहां तक की लोग इसकी खेती भी करते हैं. इसे ब्राह्मी के नाम से जाना जाता है. दिमाग को विकसित करने के लिए इस औषधि का प्रयोग बेहद लोकप्रिय है. इसके अलावा भी यह कई रोगों में बेहद लाभकारी और गुणकारी है. विस्तार से जानिए…रिपोर्ट- सनंदन उपाध्याय