‘यह सीरिया का शुद्धिकरण’: असद शासन खत्म करने के बाद विद्रोही संगठन के नेता का पहला भाषण, जानें क्या कहा
Share News
बशर अल-असद रविवार को ही सीरिया से भाग निकले। कुछ घंटों बाद उनके रूस में शरण लेने की खबरें सामने आई थीं। इस बीच सीरिया में एचटीएस ने दमिश्क को पूरी तरह कब्जे में ले लिया और इसके बाद देश के बड़े हिस्से में लोगों और विद्रोहियों को जश्न मनाते देखा गया।