Sports

यशस्वी ने एक साल में सबसे ज्यादा टेस्ट छक्के लगाए:बुमराह ने कपिल देव की बराबरी की; इंडिया के खिलाफ AUS का दूसरा लोएस्ट स्कोर

Share News

पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन भारत के ओपनर्स 172 रन की पार्टनरशिप करने के बाद नॉटआउट लौटे। यशस्वी जायसवाल 90 और केएल राहुल 62 रन बनाकर नाबाद हैं। मैच में नाथन लायन के खिलाफ 100 मीटर का सिक्स लगाते ही जायसवाल टेस्ट के किसी एक साल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। भारत की बढ़त 218 रन की हो गई है। दूसरे दिन कई रिकॉर्ड्स बने, बुमराह ने SENA देशों में सबसे ज्यादा 5-विकेट लेने के मामले में कपिल देव की बराबरी कर ली। कंगारुओं ने भारत के खिलाफ अपना दूसरा लोएस्ट स्कोर बनाया। पढ़िए दूसरे दिन के टॉप-6 रिकॉर्ड्स और फैक्ट्स… फैक्ट्स 1. टेस्ट के एक साल में सबसे ज्यादा छक्के टेस्ट क्रिकेट के किसी एक साल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में यशस्वी जायसवाल पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। 2024 में उनके 34 सिक्स हो गए। उनसे पहले यह रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैकुलम के नाम था, जिन्होंने 2014 में 33 छक्के लगाए थे। 2. बुमराह ने कपिल देव के रिकॉर्ड की बराबरी की पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट लिए। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 11वीं बार 5 विकेट हॉल हासिल किया। इसी के साथ बुमराह SENA (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) देशों में सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए। SENA देशों में बुमराह ने 7 बार 5 या उससे ज्यादा विकेट लिए। भारतीय प्लेयर्स के इस रिकॉर्ड में वह कपिल देव के साथ टॉप पर पहुंच गए। 3. इंडिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का लोएस्ट स्कोर पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 104 रन पर ऑलआउट हो गई। यह कंगारुओं का भारत के खिलाफ अपने होम ग्राउंड पर दूसरा लोएस्ट स्कोर है। इससे पहले 1981 में मेलबर्न स्टेडियम में कंगारू टीम 81 रन पर सिमट गई थी। 4. ऑस्ट्रेलिया में 20 साल बाद ओपनर्स ने शतकीय साझेदारी की भारत से केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने सेंचुरी पार्टनरशिप की, दोनों 172 रन जोड़ चुके हैं। साल 2000 के बाद ऐसा तीसरी बार ही हुआ, जब भारतीय ओपनर्स ने ऑस्ट्रेलिया में 100 से ज्यादा रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की। दोनों से पहले 2003-04 के दौरे पर वीरेंद्र सहवाग और आकाश चोपड़ा ने ऐसा 2 बार किया था। 5. ऑस्ट्रेलिया में 50+ स्कोर बनाने वाले भारतीय ओपनर 1986 के बाद ऐसा पहली बार हुआ, जब ऑस्ट्रेलिया में दोनों भारतीय ओपनर्स ने अर्धशतक लगाए। दूसरे दिन के स्टंप्स तक जायसवाल 90 और केएल राहुल 62 रन बनाकर नाबाद लौटे। 1986 में सुनील गावस्कर और कृष्णमाचारी श्रीकांत ने ओपनिंग करते हुए सेंचुरी लगाई थी। 6. बुमराह का SENA देशों में बेस्ट बॉलिंग औसत SENA (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) देशों में कम से कम 50 विकेट लेने वाले बॉलर्स में बुमराह का औसत 22.63 है। एशियन गेंदबाजों में वह टॉप पर पहुंच गए, उनके बाद पाकिस्तान के वसीम अकरम ने 24.11 की औसत से विकेट लिए हैं। बॉलिंग औसत यानी इतने रन देकर विकेट लेना, बुमराह हर 23वें रन पर एक विकेट झटक लेते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *