मोहाली में 5 अप्रैल को IPL, टिकट की बुकिंग शुरू:महाराजा यादविंद्र स्टेडियम मुल्लांपुर में होगा मैच; पंजाब और राजस्थान के बीच पहला मुकाबला
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन में पंजाब किंग्स फ्रेंचाइजी अपने होम ग्राउंड महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर मोहाली में होने वाले मैचों के लिए टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग आज (रविवार) दोपहर 1 बजे से शुरू कर रहा है। प्रशंसक 5 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले की टिकट बुक कर सकते हैं। महेंद्र धोनी और विराट कोहली होंगे मैदान में इस बार दर्शकों को पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली को पहली बार इस मैदान पर खेलते देखने का मौका मिलेगा। इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के अधिकतर मैच धर्मशाला में होते थे, लेकिन इस बार धोनी और कोहली दोनों ही मुल्लांपुर स्टेडियम में पहली बार खेलते नजर आएंगे। आधिकारिक वेबसाइट और एप से खरीदें टिकट पंजाब किंग्स ने बताया कि टिकट डिस्ट्रिक्ट एप, पंजाब किंग्स की आधिकारिक वेबसाइट और एप के जरिए खरीदे जा सकते हैं। जनरल अपर टियर और जनरल टैरेस स्टैंड के टिकट 1250 और 1750 रुपए से शुरू होंगे। हॉस्पिटैलिटी लॉन्ज+ टिकट की न्यूनतम कीमत 6500 रुपए रखी गई है। वहीं स्टेडियम में 50 कॉर्पोरेट बॉक्स, 3 हॉस्पिटैलिटी लॉन्ज और 20 जनरल स्टैंड बनाए गए हैं।