Monday, December 23, 2024
Latest:
International

मोहाली में लिखे खालिस्तानी नारे:पन्नू ने वीडियो में कहा- अमृतसर-चंडीगढ़ एयरपोर्ट कल रहेगा बंद, मोदी-शाह को बताया हिंदु आतंकी

Share News

पंजाब के मोहाली में एयरपोर्ट रोड कुंबड़ा पर खालिस्तान समर्थक सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू ने देश विरोधी नारे लिखवाए हैं। इन नारों में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को निशाना बनाते हुए उन्हें “हिंदू आतंकवादी” बताया गया। पन्नू ने अपना वीडियो जारी कर सिख युवाओं से 17 नवंबर को पंजाब में अमृतसर और चंडीगढ़ एयरपोर्ट बंद करने का आह्वान किया है। आतंकी पन्नू ने अपना ये वीडियो जारी कर बीते दिनों प्रवासियों की हाथों कत्ल किए गए युवक की हत्या मामले में लोगों को भड़काने का प्रयास भी किया है। पन्नू ने वीडियो में कहा कि इन हिंदू आतंकियों की जड़ें आयोध्या से हिलानी पड़ेंगी। आज खालिस्तानी समर्थकों ने नारे लिखवाएं हैं। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ को हिंदू आतंकी कहा है। 17 नवंबर को अमृतसर-चंडीगढ़ एयरपोर्ट बंद रहेगा। इन हिंदू आतंकियों ने बच्चों को छीन कर कत्ल करना है। सामने उनकी लाशें पड़ी हैं। पंजाब इंडीपेंडेंट रेफरेंडम अंधेरी की तरह आपकी तरफ आ रहा है। ये पंजाब की धरती को भारत के कब्जे से हटाएगा। पन्नू की धमकी में तीन बड़ी बातें 1. प्रधानमंत्री और अन्य नेताओं को निशाना बनाना पन्नू ने अपने बयान में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को “हिंदू आतंकवादी” कहकर उकसाने वाले आरोप लगाए। इसके साथ, उन्होंने हिंदुत्व विचारधारा को “हिंसक” बताते हुए इसे अयोध्या से उखाड़ने की बात कही। यह बयान सांप्रदायिक तनाव पैदा करने और सिख समुदाय को भड़काने का प्रयास है। जिसे SFJ द्वारा खालिस्तान आंदोलन के समर्थन के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है​। 2. एयरपोर्ट बंद करने का आह्वान पन्नू ने वीडियो के माध्यम से 17 नवंबर को अमृतसर और चंडीगढ़ एयरपोर्ट को बंद करने की योजना का ऐलान किया। यह कदम पंजाब के आर्थिक और सामाजिक ढांचे को बाधित करने के उद्देश्य से उठाया गया है। SFJ ने इस आंदोलन को खालिस्तान जनमत संग्रह से जोड़ते हुए इसे सिख समुदाय की “आजादी” का रास्ता बताया है। इस तरह की कार्रवाई सुरक्षा एजेंसियों के लिए गंभीर चुनौती पेश कर रही हैं​। 3. प्रवासियों की हत्या का संदर्भ और सांप्रदायिकता भड़काना पन्नू ने हाल ही में प्रवासियों के हाथों कथित तौर पर हुई सिख युवाओं की हत्या का जिक्र करते हुए इसे “हिंदू आतंकवाद” से जोड़ा। उन्होंने इस घटना का इस्तेमाल सांप्रदायिक विद्वेष बढ़ाने और लोगों को भड़काने के लिए किया। इस प्रकार की बयानबाजी पंजाब की शांति और सामुदायिक सौहार्द के लिए गंभीर खतरा उत्पन्न करती है। पहले भी एयरपोर्ट बंद रखने की दे चुका धमकी 17 नवंबर को अमृतसर-चंडीगढ़ बंद रखने की ये धमकी 8 दिन पहले भी खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने दी थी। तब पन्नू ने सिख कर्मियों को एयरपोर्ट में कृपाण ना पहनने के आदेश के खिलाफ वीडियो वायरल किया था। जिसमें पन्नू ने कहा था- भारत सरकार आने वाले दिनों में दस्तार (पगड़ी) पर भी प्रतिबंध लगा सकती है। इसके बाद सिखों को अपने धार्मिक प्रतीकों को घर में पहनने पर भी भारत सरकार रोक सकती है। पन्नू ने पंजाब के युवाओं को भड़काने की कोशिश की है, और रोष में 17 नवंबर को अमृतसर और चंडीगढ़ एयरपोर्ट्स को बंद करवाने की बात कही है। 2020 में आतंकी घोषित हुआ पन्नू भारत सरकार ने 2019 में आतंकी गतिविधियां चलाने के आरोप में गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम यानी UAPA के तहत पन्नू के संगठन SFJ पर बैन लगाया। गृह मंत्रालय ने अपनी अधिसूचना में कहा था कि सिखों के लिए रेफरेंडम की आड़ में SFJ पंजाब में अलगाववाद और उग्रवादी विचारधारा का समर्थन कर रहा है। पन्नू पर साल 2020 में अलगाववाद को बढ़ावा देने और पंजाबी सिख युवाओं को हथियार उठाने के लिए प्रोत्साहित करने का आरोप लगा। इसके बाद केंद्र सरकार ने 1 जुलाई 2020 को पन्नू को UAPA के तहत आतंकी घोषित किया। 2020 में सरकार ने SFJ से जुड़े 40 से ज्यादा वेब पेज और यूट्यूब चैनलों को बैन किया। पन्नू पर करीब 12 केस, सोशल मीडिया पर करता है भड़काऊ बयानबाजी SFJ और पन्नू के खिलाफ भारत में 12 मामले दर्ज हैं। इनमें पंजाब में देशद्रोह के 3 मामले भी शामिल हैं। पंजाब पुलिस द्वारा तैयार किए गए डोजियर में SFJ द्वारा कई वर्षों से सोशल मीडिया पर विभिन्न अलगाववादी पोस्ट के बारे में जानकारी दी गई थी। इनमें वह आतंकियों का समर्थन करता था। पन्नू सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है। वह पंजाबी भाषा में ऑडियो और वीडियो संदेश जारी करता है। इसमें वह पंजाबी युवाओं को भारत के खिलाफ भड़काता है। यही नहीं, पैसे का लालच देकर वह पंजाब-हरियाणा में सरकारी इमारतों में खालिस्तानी झंडा भी लगवा चुका है। इसके अलावा हाल ही में G20 मीटिंग के दौरान दिल्ली में मेट्रो स्टेशन पर लिखे खालिस्तानी नारे भी पन्नू के कहने पर ही लिखे गए थे। पन्नू सोशल मीडिया के जरिए ही युवाओं को अपने झांसे में लेता है और फिर उन्हें भारत के ही खिलाफ भड़का देता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *