मोर्ने मोर्कल टीम इंडिया के बॉलिंग कोच बने:1 सितंबर को जॉइन करेंगे; 2023 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के गेंदबाजों को कोचिंग दी थी
39 साल के पूर्व साउथ अफ्रीकी गेंदबाज मोर्ने मोर्कल भारतीय क्रिकेट टीम के बॉलिंग कोच बनाए गए हैं। वे 1 सितंबर को टीम के साथ जुड़ेंगे। BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने बुधवार,14 अगस्त को यह जानकारी दी। मोर्कल पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बॉलिंग कोच रह चुके हैं। हेड कोच गौतम गंभीर ने मोर्कल को बॉलिंग कोच बनाने की मांग की थी। दोनों IPL फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए साथ में काम कर चुके हैं। मोर्कल पूर्व भारतीय कोच पारस म्हाम्ब्रे की जगह लेंगे। म्हाम्ब्रे का कार्यकाल पहले ही समाप्त हो चुका था, लेकिन मोर्कल निजी कारणों से श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया से नहीं जुड़ पाए। ऐसे में BCCI ने साईराज बहुतुले को बतौर बॉलिंग कोच भेजा था। मोर्कल का पहला असाइमेंट बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज होगा
अब मोर्ने मोर्कल बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से भारतीय टीम के साथ जुड़ेंगे। 19 सितंबर से शुरू हो रही यह सीरीज मोर्कल का पहला असाइनमेंट होगा। इसमें 2 टेस्ट और 3 टी-20 मैच खेले जाएंगे। पहला टेस्ट चेन्नई में खेला जाएगा। 12 साल का है मोर्कल का इंटरनेशनल करियर
मोर्ने मोर्कल ने 2006 से 2018 के बीच इंटरनेशनल क्रिकेट खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 86 टेस्ट, 117 वनडे और 44 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। मोर्कल पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बॉलिंग कोच रह चुके हैं। उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान टीम के बॉलिंग कोच के पद से इस्तीफा दे दिया था। मोर्कल पिछले साल जून में छह महीने के कॉन्ट्रैक्ट पर पाकिस्तानी टीम से जुड़े थे। कॉन्ट्रैक्ट पूरा होने से पहले ही इस्तीफा दे दिया था। गंभीर का पुराना वीडियो वायरल
मोर्कल के भारतीय कोच बनने के बाद हेड कोच गौतम गंभीर का पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे गौरव कपूर से IPL के कॉन्टेस्ट में कह रहे हैं कि मैं हमेशा से चाह रहा था कि मोर्कल मेरी टीम का हिस्सा रहे। मैंने अब तक जितने भी गेंदबाजों का सामना किया है। उनमें सबसे टफ साउथ अफ्रीका के मोर्कल थे। क्रिकेट से जुड़ी ये खबरें भी पढ़िए… रोहित शर्मा वनडे रैंकिंग में दूसरे नंबर पर पहुंचे भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की तरफ से जारी ताजा वनडे रैंकिंग में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने इस महीने की शुरुआत में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था, जिसका फायदा उन्हें इस रैंकिंग में हुआ है। रोहित ने 765 रेटिंग पॉइंट के साथ अपने सलामी जोड़ीदार शुभमन गिल को पीछे छोड़ा दिया। गिल अब तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। टॉप-10 में तीन भारतीय शामिल हैं। वहीं पाकिस्तान के बाबर आजम टॉप पर कायम हैं। पूरी खबर स्टोक्स चोट के कारण श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से बाहर इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण पूरे समर सीजन से बाहर हो गए हैं। वे श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। उनकी जगह वाइस कैप्टन ओली पॉप इंग्लिश टीम की कप्तानी करेंगे। ECB ने मंगलवार रात जानकारी दी कि 33 साल के स्टोक्स की हैमस्ट्रिंग में खिंचाव है। मंगलवार को स्केन से पता चला है कि वे श्रीलंका के खिलाफ 3 टेस्ट की सीरीज में हिस्सा नहीं ले सकते हैं। पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उनकी वापसी की उम्मीद है। यह सीरीज 7 अक्टूबर से शुरू होगी। पूरी खबर