मोदी बोले- विदेश में डेटा भारत से 10 गुना महंगा:भारत का मिशन दुनिया को जोड़ना; अंबानी ने AI डेटा सेंटर के लिए इंसेंटिव मांगा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी 15 अक्टूबर को इंडिया मोबाइल कांग्रेस के आठवें एडिशन की नई दिल्ली में शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज दूसरे देशों में मोबाइल डेटा की कीमत भारत की तुलना में दस गुना महंगी है। भारत का एक ही मिशन है- दुनिया को जोड़ना। इस टेक इवेंट में दुनियाभर के 120 से ज्यादा देश हिस्सा ले रहे हैं। 400 से ज्यादा एग्जिबिटर और लगभग 900 स्टार्टअप भी शामिल हुए है। IMC 2024 के एग्जीबिशन में PM मोदी को टेक इनोवेशन्स दिखाए गए। PM के साथ केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी थे। PM मोदी ने वर्ल्ड टेलीकम्युनिकेशन स्टैंडर्डाइजेशन असेंबली (WTSA) 2024 का भी उद्घाटन किया, जिसे पहली बार भारत और एशिया-प्रशांत क्षेत्र में इंटरनेशनल टेलीकम्युनिकेशन यूनियन ने आयोजित किया है। 190 से अधिक देशों के 3,000 से अधिक प्रतिनिधि इसमें शामिल हुए हैं। PM बोले- भारत में 120 करोड़ मोबाइल यूजर्स, भाषण के 6 पॉइंट्स सिंधिया बोले- DBT ट्रांसफर्स दूरसंचार की शक्ति दिखाती है आकाश अंबानी ने डेटा सेंटर के लिए इंसेंटिव मांगा मित्तल बोले- अगले 18 महीनों में, पूरा देश 5जी नेटवर्क से जुड़ जाएगा बिरला बोले- जनता को स्पैम संदेशों से बचाना होगा
आदित्य बिरला के चेयरपर्नस कुमार मंगलम बिरला ने कहा- जैसे-जैसे नेटवर्क बढ़ रहे हैं, हमें जनता को धोखाधड़ी वाले कॉल और स्पैम संदेशों से बचाना होगा। सरकार और नियामक निकायों के सहयोग से, वोडाफोन आइडिया इस खतरे से निपटने में महत्वपूर्ण प्रगति कर रहा है।