मोदी बोले- बिजनेस सरल बनाने के लिए 40,000 अनुपालन हटाए:जन विश्वास बिल 2.0 पर काम कर रहे, पीएम ने पोस्ट बजट वेबिनार संबोधित किया
किसी भी देश के विकास के लिए स्थिर नीतियां और अच्छा कारोबारी माहौल महत्वपूर्ण है। हमनें ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में सुधार करते हुए 40,000 से अधिक अनुपालन हटा दिए गए। एक सरलीकृत आयकर प्रणाली भी शुरू की है। अब हम जन विश्वास बिल 2.0 पर काम कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी, मंगलवार (4 मार्च) को एमएसएमई पर पोस्ट बजट वेबिनार को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने ये बात कही। पीएम मोदी के संबोधन की 7 बड़ी बातें… कारोबार से जुड़े 4 बड़े ऐलान जो बजट में किए गए थे