Monday, March 10, 2025
Latest:
International

मोदी के अमेरिका दौरे की तारीख की घोषणा जल्द:MEA बोला- कुछ ही दिन में भारत आएगा तहव्वुर राणा, प्रत्यर्पण को लेकर बातचीत जारी

Share News

26/11 मुंबई आतंकी हमले का आरोपी तहव्वुर राणा को जल्द ही भारत लाया जाएगा। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने शुक्रवार को प्रेस ब्रीफिंग के दौरान कहा कि राणा के प्रत्यर्पण को लेकर अमेरिकी एजेंसी से बातचीत जारी है। अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने 21 जनवरी को तहव्वुर राणा की याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया था। भारत लंबे समय से पाकिस्तानी मूल के कनाडाई नागरिक राणा के प्रत्यर्पण की मांग कर रहा है। प्रवक्ता जायसवाल ने मोदी के अमेरिका दौरे, डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में भारतीयों की हालत, ईरान में लापता हुए 3 भारतीयों समेत पूछे गए कई सवालों के जवाब दिए। ट्रम्प के टैरिफ की धमकी पर
प्रवक्ता जायसवाल ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प की ओर से ब्रिक्स में शामिल देशों पर टैरिफ लगाने की चेतावनी पर कहा कि ब्रिक्स के अंदर जो भी फैसला लिया जाता है वह आपस में मिलकर लिया जाता है। जहां तक डी-डॉलराइजेशन की बात है, विदेश मंत्री साफ कह चुके हैं कि ऐसी कोई हमारी रणनीति नहीं है। PM मोदी की अमेरिका यात्रा पर
मोदी की अमेरिका यात्रा पर प्रवक्ता जायसवाल ने कहा, कि पीएम और राष्ट्रपति ट्रम्प ने कुछ दिन पहले टेलीफोन पर बातचीत की थी। दोनों पक्ष भारत-अमेरिका की बीच रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री की अमेरिका के की जल्द यात्रा पर काम कर रहे हैं। इस यात्रा के लिए तारीख तय करने पर काम चल रहा है। सही समय पर इसकी घोषणा की जाएगी। रूस और ईरान में लापता भारतीयों पर
प्रवक्ता जायसवाल ने कहा कि रूस में 16 भारतीय लापता हैं। हम उनकी जानकारी हासिल करने के लिए रूसी अधिकारियों के संपर्क में हैं। वहीं, ईरान में लापता हुए भारतीय नागरिकों को लेकर उन्होंने कहा- वे तीनों भारतीय नागरिक बिजनेस के सिलसिले में ईरान गए थे। हम उनके परिवारों के संपर्क में हैं। हमने इस मामले को ईरानी विदेश मंत्रालय और ईरानी दूतावास के सामने उठाया है। कांगो में छिड़े संघर्ष पर
डेमोक्रेटिक रिपब्लिकन ऑफ कांगो (DRC) के कुछ हिस्सों में संघर्ष चल रहा है। वहां करीब 25 हजार भारतीय नागरिक रहते हैं। गोमा शहर में जहां लड़ाई चल रही थी वहां 1000 से ज्यादा भारतीय रह रहे थे। उसमें से ज्यादातर लोग सुरक्षित निकल गए हैं। भारतीय एंबेसी ने इसे लेकर एडवाइजरी भी जारी की है और हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है, ताकि किसी को कोई दिक्कत हो तो वह संपर्क करे। कांगो की राजधानी किंशासा में जो हमारा दूतावास है, वह भारतीय समुदाय के संपर्क में है। फिलहाल सभी भारतीय नागरिक सुरक्षित हैं। अमेरिका से अवैध अप्रवासियों की वापसी पर
जायसवाल ने कहा कि भारत अवैध प्रवासन का विरोध करता है। भारतीय अधिकारी, अमेरिकी अधिकारियों के साथ मिलकर अवैध प्रवासन को रोकने की प्रक्रिया में लगे हुए हैं। इसके साथ ही अमेरिका में वैध प्रवासन के लिए और ज्यादा रास्ते बना रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *