मोटोरोला 17 मार्च को तीन प्रोडक्ट्स लॉन्च कर रही:AI-पावर्ड स्केच वाला एज 60 स्टाइलस स्मार्टफोन, मोटो बुक 60 लैपटॉप और मोटो पैड 60 प्रो टैबलेट
टेक कंपनी मोटोरोला 17 अप्रैल को तीन प्रोडक्ट्स लॉन्च करने जा रही है। इसमें स्मार्टफोन, टैबलेट और लैपटॉप शामिल है। न्यू लॉन्चिंग में कंपनी एज सीरीज से ‘मोटोरोला एज 60 स्टाइलस’ स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। इसके साथ, मोटो पैड 60 प्रो (टैबलेट) और मोटो बुक 60 (लैपटॉप) पेश कर रही है। मोटोरोला एज 60 स्टाइलस कंपनी का दावा है कि यह उसका सबसे बेहतर स्मार्टफोन है, जो डॉल्बी एटमॉस साउंड और पोलेड डिस्प्ले दी गई है। इसमें 50 मेगापिक्सल के सोनी LYT-700C प्राइमरी सेंसर, वाटर और डस्ट के बचाव के लिए IP68 रेटिंग, 5000mAh बैटरी और 8GB रैम और 68वॉट फास्ट चार्जिंग जैसे कंपोनेंट्स मिलेंगे। लॉन्चिंग इवेंट दोपहर के 12 बजे होगा। कंपनी ने ऑफिशियल वेबसाइट सहित ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर मोबाइल का प्रोडक्ट पेज लाइव कर दिया है, जहां फोन लॉन्च लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। बेसिक स्केच को प्रोफेशनल इमेज में कन्वर्ट करता है स्टाइलस मोटोरोल एज 60 स्टाइलस में ड्रॉइंग के लिए एक स्केच पेन मिलता है, जिससे इसका नाम स्टाइलस रखा गया है। AI-पावर्ड स्टाइलस की मदद से यूजर कोई स्केच बनाता है, तो AI की मदद से इसे प्रोफेशनल इमेंज में कन्वर्ट किया जा सकता है। 25,000 रुपए हो सकती है शुरुआती कीमत मोटोरोला स्मार्टफोन को सिंगल स्टोरेज ऑप्शन में पेश कर रही है। इसमें 8GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज मिलेगा। फोन के स्टोरेज को 1TB तक एक्सटेंडेड किया जा सकता है। इसकी कीमत 25,000 रुपए से शुरू हो सकती है। फोन दो कलर ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा। इसमें पैनटोन सर्फ द वेब और पेन्टोन जिब्राल्टर-शी शामिल है। मोटोरोला एज 60 स्टाइलस: स्पेसिफिकेशन स्मार्टफोन के साथ-साथ मोटोरोला मोटो बुक 60 और मोटो पैड 60 प्रो भी लॉन्च कर रही है… मोटो बुक 60 (लैपटॉप) मोटो बुक 60 मोटोरोला का पहला नोटबुक है। यह कंपनी का एक लाइटवेट लैपटॉप है, जिसका वजन 1.4kg है। इसमें 14 इंच का OLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2.8K और पीक ब्राइटनेस 500 नीट्स है। यह इंटेल कोर i7 प्रोसेसर पर रन करता है। इसमें 60W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 60 वॉट आवर (Wh) की बैटरी दी गई है। साउंड के लिए लैपटॉप में डॉल्बी एटमॉस से पावर्ड डु्अल स्टीरियो स्पीकर दी गई है। मोटो पैड 60 प्रो (टैबलेट) मोटो पैड 60 प्रो को उन यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है, जो बड़े और हाई क्वालिटी डिस्प्ले और स्ट्रॉग परफॉर्मेंस चाहते हैं। मोटोरोला के अपकमिंग टैबलेट में 3K रेजोल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट वाला 12.7- इंच का LCD स्क्रीन दिया गया है। टैबलेट में एंड्रॉयड 15 पर रन करने वाला मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8300 चिपसेट और 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 10,200mAh की बैटरी मिलेगी। डिवाइस में साउंड के लिए JBLके स्पीकर लगे हैं।