Wednesday, July 9, 2025
Latest:
Technology

मोटोरोला एज 60 स्टाइलस स्मार्टफोन ₹22,999 में लॉन्च:इसमें 50MP सोनी LYT-700C कैमरा, 6.7 इंच डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 प्रोसेसर मिल रहा

Share News

टेक कंपनी मोटोरोला ने आज (15 अप्रैल) भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन मोटोरोला एज 60 स्टाइलस लॉन्च किया है। कंपनी का दावा है कि यह उसका सबसे बेहतर स्मार्टफोन है। इसमें डॉल्बी एटमॉस साउंड और पोलेड डिस्प्ले दी गई है। स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का सोनी LYT-700C प्राइमरी सेंसर, वाटर और डस्ट के बचाव के लिए IP68 रेटिंग, 68वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh बैटरी और 8GB रैम दिया गया है। प्राइस और अवेलेबिलिटी कंपनी ने स्मार्टफोन को 8GB रैम और 256GB के सिंगल स्टोरेज वैरिएंट में पेश किया है। भारतीय बाजार में मोटोरोला एज 60 स्टाइलस की कीमत 21,999 रुपए है। स्मार्टफोन की सेल 23 अप्रैल दोपहर 12 बजे से ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। स्केच को प्रोफेशनल इमेज में कन्वर्ट करता है स्टाइलस मोटोरोल एज 60 स्टाइलस में ड्रॉइंग के लिए एक स्केच पेन मिलता है, जिससे इसका नाम स्टाइलस रखा गया है। AI-पावर्ड स्टाइलस की मदद से यूजर कोई स्केच बनाता है, तो AI की मदद से इसे प्रोफेशनल इमेंज में कन्वर्ट किया जा सकता है। मोटोरोला एज 60 स्टाइलस: स्पेसिफिकेशन —————- मोटोरोला 17 अप्रैल को ‘मोटो बुक 60’ और ‘मोटो पैड 60 प्रो’ लॉन्च करेगी… मोटो बुक 60 (लैपटॉप) मोटो बुक 60 मोटोरोला का पहला नोटबुक है। यह कंपनी का एक लाइटवेट लैपटॉप है, जिसका वजन 1.4kg है। इसमें 14 इंच का OLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2.8K और पीक ब्राइटनेस 500 नीट्स है। यह इंटेल कोर i7 प्रोसेसर पर रन करता है। इसमें 60W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 60 वॉट आवर (Wh) की बैटरी दी गई है। साउंड के लिए लैपटॉप में डॉल्बी एटमॉस से पावर्ड डु्अल स्टीरियो स्पीकर दी गई है। मोटो पैड 60 प्रो (टैबलेट) मोटो पैड 60 प्रो को उन यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है, जो बड़े और हाई क्वालिटी डिस्प्ले और स्ट्रॉग परफॉर्मेंस चाहते हैं। मोटोरोला के अपकमिंग टैबलेट में 3K रेजोल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट वाला 12.7- इंच का LCD स्क्रीन दिया गया है। टैबलेट में एंड्रॉयड 15 पर रन करने वाला मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8300 चिपसेट और 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 10,200mAh की बैटरी मिलेगी। डिवाइस में साउंड के लिए JBLके स्पीकर लगे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *