Technology

मोटोरोला एज 60 फ्यूजन AI फीचर्स के साथ आएगा:स्मार्टफोन में 50MP का Sony LYT-700C सेंसर, 2 अप्रैल लॉन्च होगा

Share News

टेक कंपनी मोटोरोला भारतीय बाजार में 2 अप्रैल को नया एज सीरीज स्मार्टफोन मोटोरोला एज 60 फ्यूजन लॉन्च करने जा रही है। ये मोटोरोला का सबसे प्रीमियम फोन होगा, जो स्टाइलिश लुक के साथ कई AI फीचर्स से लैस होगा। इसमें 50 मैगापिक्सल के सोनी LYT-700C प्राइमरी सेंसर, IP68 और IP69 वाटर एंड डस्ट प्रूफ रेटिंग, 5000mAh बैटरी और 12GB रैम और 68वॉट फास्ट चार्जिंग जैसे कई फीचर्स मिलेंगे। लॉन्चिंग इवेंट दोपहर के 12 बजे होगा। कंपनी ने ऑफिशियल वेबसाइट सहित ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर मोबाइल का प्रोडक्ट पेज लाइव कर दिया है, जहां फोन लॉन्च लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। 55,999 हजार रुपए हो सकती है शुरुआती कीमत
फोन को दो स्टोरेज वैरिएंट के साथ पेश किया जाएगा। इसमें 8GB और 12GB रैम का ऑप्शन मिलेगा। फिलहाल कंफर्म नहीं है कि फोन में एक्सटेंडेड रैम टेक्नोलॉजी मिलेगी या नहीं। फोन में 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी, इसके साथ 1TB तक का SD मैमोरी कार्ड सपोर्ट मिलेगा। इसकी कीमत 55,999 हजार रुपए से शुरू हो सकती है। फोन तीन कलर ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा। इसमें पैनटोन स्लिपस्ट्रीम, पैनटोन जेफायर और पैनटोन अमेजोनाइट शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *