मोइन अली ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लिया:2019 और 2022 की वर्ल्ड चैंपियन टीम का हिस्सा रहे हैं; 2014 में डेब्यू किया था
इंग्लिश ऑलराउंडर मोइन अली ने इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले लिया है। 37 साल के ऑलराउंडर ने यह फैसला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने जा रही वाइट बॉल सीरीज के लिए इंग्लिश टीम में मौका नहीं मिलने के बाद लिया है। 2019 में वनडे और 2022 में टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाले 37 साल के मोईन ने डेली मेल को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘मैं 37 साल का हूं और इस महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए मुझे नहीं चुना गया। ‘मैंने इंग्लैंड के लिए काफी क्रिकेट खेला है। अब अगली पीढ़ी के लिए समय आ गया है, जिसके बारे में मुझे बताया गया। मुझे लगा कि यह सही समय है। मैंने अपना काम कर दिया है।’ मोइन ने आखिरी इंटरनेशनल मैच टी-20 वर्ल्ड कप-2024 में खेला था। गयाना में भारत के खिलाफ खेले गए इस सेमीफाइनल मुकाबले को इंग्लिश टीम को पराजय झेलनी पड़ी थी। एक साल पहले रिटायरमेंट से वापसी की थी, एशेज टीम में शामिल
मोइन अली ने 2021 में भी रिटायरमेंट का ऐलान किया था। उसके 2 साल बाद 2023 में टेस्ट क्रिकेट के रिटायरमेंट से वापसी की थी। तब वे जैक लीच की जगह एशेज सीरीज के लिए चुनी गई इंग्लिश टीम में शामिल किए गए थे। मोइन ने टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स, इंग्लैंड के हेड कोच ब्रैंडन मैकुलम और इंग्लैंड क्रिकेट के मैनेजिंग डायरेक्टर रॉबर्ट कीसे से बातचीत के बाद यह फैसला लिया था। 366 विकेट लिए और 6678 रन भी बनाए
मोइन अली ने 2014 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने बतौर ऑलराउंडर 68 टेस्ट, 138 वनडे और 92 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले। उन्होंने ऑल फॉर्मेट में इंग्लैंड के लिए 8 शतक और 28 अर्द्धशतक सहित 6678 रन और 366 विकेट लिए हैं।